पुलिसिया कार्रवाई पूरे क्षेत्र में मचा हड़कम्प, दालमंडी में कुछ लोग अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए

दालमंडी जैसे सघन इलाके से विस्फोटक पदार्थो के जखीरा मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। बुधवार को अचानक एसएसपी अमित पाठक की छापेमारी के बाद शनिवार को फिर चौक पुलिस ने दालमंडी के कच्ची सराय में छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कुछ लोग अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने एक गोदाम से छह क्विंटल पटाखा बरामद किया। इस सिलसिले में चंदौली के पड़ाव के बहादुरपुर निवासी नदीम खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कर रही है छापेमारी

सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के अनुसार दालमंडी में भारी मात्रा में पटाखा रखे जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर एसीएम द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव के साथ छापेमारी की गई। सघन इलाके में छोटी सी दुकान खुलवाई गई तो कार्टून में रखा छह कुंतल पटाखा बरामद किया गया। पटाखे के साथ दुकानदार को थाने भेजवाया गया। सीओ ने बताया कि उक्त दुकानदार के पास पटाखा बिक्री का लाइसेंस भी नहीं था। एसएसपी अमित पाठक ने बुधवार शाम दालमंडी इलाके में छापेमारी की थी। इस दौरान तीन दुकानों से 11 कुंतल से अधिक पटाखे बरामद हुए थे। इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को हड़हासराय से डेढ़ कुंतल, तीसरे दिन शुक्रवार को कोतवाली के कुतुबन शहीद से दो कुंतल पटाखा और बड़ागांव में भारी मात्रा पटाखा बरामद किया गया था।

Posted By: Inextlive