-स्कूल वाहन से दबकर एलकेजी छात्र की मौत

-मोबाइल पर बात करते हुए मैजिक बैक कर रहा था ड्राइवर

रोहनिया थाना के रभानपुर में शनिवार की दोपहर अपने ही स्कूल के वाहन की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम छात्र की मौत हो गई। बच्चे को घर के बाहर छोड़कर ड्राइवर मैजिक वाहन बैक कर था तभी बच्चा चपेट में आया गया। इलाकाई लोगों की मानें तो उस वक्त ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। घटना के बाद चालक मैजिक समेत भाग निकला। आक्रोशित परिजनों ने इलाके में ही स्थित निजी स्कूल पर पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।

आ गया पहिए के नीचे

शमसुद्दीन शेख का सबसे छोटा बेटा छह वर्षीय हकीम शेख पास के ही निजी स्कूल में कक्षा एलकेजी का छात्र था। मैजिक से स्कूल से आता-जाता था। रोज की तरह दोपहर में स्कूल से लौटा। मैजिक से उतरा ही था कि ड्राइवर ने बैक कर दिया। हकीम शेख पहिए के नीचे आ गया। घटना से आक्रोशित परिजनों और आसपास के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच शव लेकर आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंच गए। सूचना मिलते ही रोहनिया एसओ परशुराम त्रिपाठी फोर्स संग घटनास्थल पहुंचे। परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और चालक के खिलाफ तहरीर लेकर दबिश में जुट गए।

Posted By: Inextlive