पीएम मोदी द्वारा 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद इसकी भव्यता सुंदर और सजावट देखकर काशी ही नहीं पूरी दुनिया आश्चर्यचकित हो गयी. धाम की तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं. आस्था से जुड़े हर व्यक्ति के अंदर इसकी भव्यता को पास देखने की ललक है. यही वजह है कि लोकार्पण के बाद पहले रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

वाराणसी (ब्यूरो)। बाबा के दरबार से लेकर गोदौलिया तक लंबी लाइन लगी रही। रविवार से सुगम दर्शन के लिए टिकट बुकिंग काउंटर भी शुरू हो गया। बिना लाइन में लगे दर्शन के लिए टिकट लेने के लिए काउंटर पर भीड़ रही।

सुबह से दर्शन के लिए लगी कतार
श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया। सुबह आठ बजे के बाद शुरू हुई लाइन समय के साथ लंबी होने लगी। ऐसे में दोपहर तक श्रद्धालुओं की दो लाइन गोदौलिया चौराहे तक पहुंच गयीं।

1 लाख से अधिक ने किया दर्शन
पंचकोशी यात्रा के चलते श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच गयीं। रात दस बजे तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। वहीं निर्माण के चलते बंद बंद टिकट की व्यवस्था दोबारा शुरू कर दी गई है। पहले सुगम दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये व आरती के लिए 180 रुपये में टिकट निर्धारित था, उसे लागू कर दिया गया है। मंदिर में अव्यवस्था व आम दर्शनार्थियों की भीड़ के चलते कई बार टिकट काउंटर बंद करना पड़ा। सुबह साढ़े 10 बजे, दोपहर 1 बजे टिकट नहीं मिलने से दर्शनार्थी भी परेशान हुए। शाम तक करीब एक हजार से अधिक सुगम दर्शन के लिए टिकट दिये गये।

भीड़ के चलते दिनभर रहा जाम
अचानक भीड़ आने के कारण श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर-4 के पास सुबह से ही भीड़ जमा रही, जिसके चलते चौक से गोदौलिया मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति रही। जाम के चलते उधर से गुजरने वाले आम लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

Posted By: Inextlive