पब्लिक के लिए बोर्ड पर लगे शिकायत नंबर नहीं कर रहे काम डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश को रखा ताक पर ट्रामा सेंटर का ओटी बंद तो मॉड्यूलर ओटी का एसी अब भी खराब

वाराणसी (ब्यूरो)सूबे के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक 30 अप्रैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान डिप्टी सीएम को अस्पताल में कई कमियां मिलीं। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ। आरके सिंह को जमकर फटकार लगाई थी और अस्पताल प्रबंधन को रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया। इसके बावजूद उनका आदेश बेअसर साबित हो रहा है। अभी भी ट्रामा सेंटर का ओटी बंद है तो मॉड्यूलर ओटी का एसी खराब है। इस कारण मरीजों को ऑपरेशन के लिए निजी अस्पतालों का रूख कर रहे हैैं। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि पब्लिक के लिए बोर्ड पर लगे तीन शिकायत नंबर अमान्य हैं। इसका लोगों ने कड़ा विरोध जताया है.

भरमाने के लिए लगा नंबर

अस्पताल परिसर में पब्लिक की समस्याओं को दूर करने के लिए एक बोर्ड पर अस्पताल अधीक्षक, नोडल अधिकारी और अस्पताल प्रबंधन के नंबर अंकित किए गए हैं, लेकिन यह नंबर लगाने पर पता चला कि मान्य नहीं है। इतना ही नहीं अस्पताल के प्रबंधन को लेकर किसी को समस्या आती है तो शायद ही यह नंबर लगे, लेकिन लोगों को भरमाने के लिए नंबर अब भी दीवार पर लगा रखा है। जबकि डिप्टी सीएम ने कहा था कि अस्पताल में आने वाले मरीज हमारे लिए भगवान समान है, इन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

ऑपरेशन थियेटर बंद पड़ा

पंडित दीनदयाल अस्पताल के ट्रामा सेंटर का ऑपरेशन थियेटर महीनों से बंद पड़ा है। यहां आने वाले मरीजों को दूसरे बिल्डिंग में ले जाना पड़ता है। इस बारे में मौके पर मौजूद डॉक्टरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह हमेशा बंद रहता है और बगल में मरीजों को ले जाना पड़ता है। इतना ही नहीं शासन ने मरीजों के बेहतर इलाज के लिए ऑपरेशन थियेटर को मॉडयूलर ओटी में सेंट्रलाइज्ड एसी के साथ ही सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया गया, लेकिन डिप्टी सीएम के निरीक्षण के समय एसी खराब पाया गया। उन्होंने एसी को ठीक कराने के निर्देश दिए गए, लेकिन निरीक्षण के लगभग 10 दिन होने के बाद भी ओटी का ऐसी ठीक नहीं हो सका है।

अनियमितताओं की मांगी थी रिपोर्ट

दीनदयाल अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रिपोर्ट मांगी थी, जिसे 10 दिन बीतने के बाद भी नहीं दिया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा था कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल आएं और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दें। वहीं, उन्होंने निर्देश दिए थे कि शीघ्र ही मरीजों को सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाए। पीएम और सीएम ने जो सुविधाएं दी हैं, उसे निचले स्तर तक पहुंचाने का कार्य हम लोग कर रहे हैं.

अभी ट्रामा सेंटर का ओटी हैंडओवर नहीं किया गया, जबकि मॉड्यूलर ओटी का एक एसी खराब है। उसे ठीक करने वाला मैकेनिक अभी बाहर गया है, जैसे आएगा ठीक करा लिया जाएगा। बाकी डिप्टी सीएम ने जितने भी निर्देश दिए थे उसे लगभग पूरा कर लिया गया है.

डॉआरके सिंह, सीएमएस

Posted By: Inextlive