- राजघाट पुल से शुक्रवार की देर रात गंगा में छलांग लगा दी थी गोला दीनानाथ निवासी अश्विनी केसरी ने

- शनिवार को अश्विनी की जन्मतिथि थी, घर वालों से शुक्रवार की रात मांगे थे दो हजार रुपये

आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल से शुक्रवार की देर रात गंगा में छलांग लगाने वाले गोला दीनानाथ निवासी अश्विनी केसरी का शव 36 घंटे बाद रविवार शाम को भैंसाकुंड घाट पर मिला। शव की तलाश के लिए घटना के तुरंत बाद पुलिस, गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम लगी थी। शनिवार को अश्विनी की जन्मतिथि थी। इसके लिए घर वालों से शुक्रवार की रात उसने दो हजार रुपये की मांग की थी। परिवार वालों ने जब पैसा देने से इन्कार किया तो झगड़ा कर घर के बाहर निकल गया और गंगा में छलांग लगा दी।

पिता भी गंगा में कूद पड़े थे

अश्विनी के गुस्से से घर से निकलते पर उसके पीछे-पीछे उसके पिता भी मनाने निकल पड़े थे। अश्विनी के गंगा में छलांग लगाने पर अपने पुत्र को बचाने के लिए मनोज केसरी भी गंगा में कूद पड़े थे। घटना को देख वहां मौजूद मल्लाहों ने भी दोनों को बचाने के लिए गंगा में जंप किया। इस दौरान पिता को तो बचाकर पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अश्विनी नहीं मिला। इधर, रविवार की देर शाम शव मिलने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

Posted By: Inextlive