- कैंट रेलवे स्टेशन के सामने का मामला

- गर्म गैस की चपेट में आया टैंकर का खलासी झुलसा

कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार को डीजल चैंबर का वॉल्व फट गया। इससे वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं वॉल्व की चपेट में आने से एक टैंकर का खलासी झुलस गया। पेट्रोल पंप कíमयों की मदद से खलासी को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। इधर, इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप कíमयों के साथ ही आसपास के इलाके के दुकानदार पूरी तरह से भयभीत हो गए।

कैसे हुआ हादसा

कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित भारत पेट्रोलियम के मूसाराम शाह पेट्रोल पंप पर टैंकर से डीजल अनलोड करने की तैयारी की जा रही थी। डीजल अनलोड करने से पहले टैंकर का खलासी बिहार निवासी सुनील चैंबर में डिप चेक करने गया। डीजल चैंबर का ढक्कन हटाते ही उसमें तेज धमाका हुआ। साथ ही गैस का अत्याधिक दबाव बढ़ने से चैंबर में लगा वॉल्व फट गया। गर्म गैस की वजह खलासी सुनील झुलस गया। मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कíमयों ने अग्निशमन यंत्र से तत्काल छिड़काव करना शुरू किया।

Posted By: Inextlive