बाल विद्यालय स्कूल रैनबो स्कूल और कैटरपिलर स्कूल के बच्चों ने जाना अपना हेल्थ स्कोर फोन के ज्यादा यूज से कम उम्र में ही हो रही आखों की प्रॉब्लम


वाराणसी (ब्यूरो)बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, रैनबो पब्लिक स्कूल और कैटल प्लेयर्स स्कूल के बच्चों ने डॉक्टर से फिट एंड फाइन रहने के टिप्स लिए। हेल्थ मीटर कैंप मेें एक-एक करके सभी बच्चों का हेल्थ चेकअप हुआ, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन सभी बच्चों को टेस्ट भी लिखे, जिनको हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम थी। छोटी उम्र के बच्चों को आखों की समस्या निकली। डॉक्टर ने बताया कि आज के समय छोटे बच्चे सबसे ज्यादा फोन का यूज कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें कम उम्र में ही आखों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर बच्चों को फोन चलाने से नहीं रोका गया तो उनकी यह प्रॉब्लम और बढ़ती जाएगी.

बेसिक हाइजीन की दी जानकारी

स्कूलों में पहुंचकर डॉक्टर्स ने स्टूडेंट्स का आई, वजन, दांत, ऑक्सीजन लेवल समेत अन्य वायटल्स का हेल्थ चेकअप किया। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम ने स्टूडेंट्स को उनकी हेल्थ के लिए क्या-क्या अच्छा और क्या खराब है। इसके बारे में भी बताया। साथ ही बेसिक हाइजीन के बारे में भी जानकारी दी। इतना ही नहीं साफ-सफाई पर भी ध्यान देने के लिए कहा, ताकि हर कोई हेल्दी और फिट बने। स्टूडेंट्स को हेल्थ रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया.

यह डॉक्टर रहे उपस्थित

हेल्थ मीटर एक्टिविटी में डॉ। मणिलाल विश्वकर्मा, डॉ। अब्दुल जावेद, डॉ। अरविंद कुमार, डॉ। उमेश सिंह, डॉ। शैलेंद्र कुमार, डॉ। रंजना कुमारी, डॉ। अमित जैन, डॉ। रामू सिंह, डॉ। कृति यादव, डॉ। सतनाम, डॉ। पीके मिश्रा, डॉ। देवेंद्र कुमार तिवारी, डॉ। सतीश कुमार, डॉ। नागेंद्र प्रताप सिंह, डॉ। अवंतिका जायसवाल, डॉ। बलवंत सिंह उपस्थित रहे.

ये रहे विनर्स

रेनबो पब्लिक स्कूल- भावना गुप्ता, रहनुमा, शाश्वत यादव

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल- विवान, वैभव, अली

कैटरपिलर स्कूल- सविज्ञ दत्त तिवारी, शिंवाश राय, अव्यान राय

इन दिनों वायरल बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में बच्चों के खान-पान में खास ध्यान देना चाहिए.

डॉपीके मिश्रा, आई स्पेशलिस्ट

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट सोशल एक्टिविटी में हमेशा आगे रहता है। हेल्थ मीटर में बच्चों को अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी मिलती है.

डॉअमित जैन, डेंटिस्ट

कम उम्र में बच्चों को आंखों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को फोन से दूर रखें.

डॉमणिलाल विश्वकर्मा, फिजिशियन

बच्चों को खाने में हेल्दी फूड दें। इससे उनकी इम्यूनिटी अच्छी रहेगी। हेल्थ मीटर में बच्चों को हेल्थ टिप्स भी दिए गए.

डॉअरविंद कुमार, मेडिकल ऑफिसर

स्कूल में आयोजित हेल्थमीटर बच्चों के लिए काफी हेल्पफुल साबित हुआ। बच्चों को हेल्दी फूड के लिए प्रोत्साहित भी किया गया.

सोनम श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, रेनबो पब्लिक स्कूल

ज्यादा जंक फूड से बच्चों को कम उम्र में ही हेल्थ से जुड़ी समस्या देखने को मिल रही है। आए डॉक्टर्स ने बच्चों को भी जंक फूड खाने के लिए अवेयर किया.

चंदन चौधरी, प्रिंसिपल, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने स्कूल में हेल्थ मीटर एक्टिविटी करा कर सभी बच्चों की बहुत हेल्प की। इसके लिए शुक्रिया.

रश्मि शर्मा, डॉयरेक्टर, कैटरपिलर स्कूल

Posted By: Inextlive