लालपुर-पांडेयपुर थाने पर सिकरौल की एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट और घर से बाहर निकालने के आरोप में पति समेत ससुराल के नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पीडि़त के अनुसार सुल्ताना उर्फ खुशी की शादी मई 2010 में पांडेयपुर नई बस्ती के जाफर शेख उर्फ कल्लू के साथ हुई थी। उसकी शादी में 10 लाख रुपए खर्च हुए थे, उस वक्त गृहस्थी के सारा सामान मायके वालों द्वारा दिया गया था। इसके बावजूद उसके ससुराल में दो लाख रुपए की मांग को लेकर उत्पीड़न किया जाने लगा। इस दौरान ससुराल के लोग उसे लेकर मुंबई चले गए। वहां भी उसे प्रताडि़त किया जाता रहा। पीडि़त की मां ने बताया कि बेटी की खुशी के लिए विवाहिता की मां 50 हजार रुपए लेकर मुंबई पहुंची और सुलह की कोशिश की। इस दौरान उसे एक बेटी व एक बेटा हुआ। वर्ष 2017 में बकरीद के दिन सभी ने मिलकर सुल्ताना को मारा पीटा। पिछले साल 22 अगस्त को उसे घर से निकाल दिया। बीती जुलाई में मुंबई से सास-ससुर आए तो बच्चों को मिलवाने के लिए सुल्ताना अपने भाई नौशाद के साथ नई बस्ती स्थित घर गई। वहां ससुराल के लोगों ने लाठी व चारपाई के पाये से पीट कर उन्हें भगा दिया। सुल्ताना की तहरीर पर पुलिस ने पति जाफर, ससुर फकरुद्दीन शेख, सास नाजमा बेगम, देवर राजू शेख, फातिमा सोनी, कमरून, मो। हनीफ, रोशन व राजिया बानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive