कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात टिकट निरीक्षक विनोद गुप्ता और उसके पिता के अलावा उनकी मां के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा गुरुवार को मंडुवाडीह पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंडुवाडीह प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि विनोद की पत्नी अनीता प्रजापति की संदिग्ध हाल में बुधवार को मौत हो गई थी। अनीता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है। लखनऊ के इंदिरानगर के बुद्ध विहार तकरोही के सरयू प्रसाद की बेटी अनीता से विनोद ने नौ मई 2015 को शादी की थी। बुधवार को लहरतारा में अनीता की पड़ोसी महिला ने सरयू प्रसाद को फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी। मृतका के पिता ने बताया कि जब वह यहां पहुंचे तो पता चला कि अनीता का शव कबीरचौरा स्थित शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में रखा हुआ है। उन्होंने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए पति विनोद गुप्ता, श्वसुर जगदीश गुप्ता और सास के खिलाफ तहरीर दे दी।

Posted By: Inextlive