भरोसे में लेकर कंचन की आखों पर दुपट्टा डाल कर मार डाली अदालत में पेश करने के बाद डाक्टर राखी को भेजा जेल

वाराणसी (ब्यूरो)मटुका तक्खू की बावली गांव में ब्यूटी पॉर्लर संचालिका कंचन वर्मा की हत्या की आरोपी सहेली डॉ। राखी वर्मा ने पुलिसिया पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। राखी ने बताया कि कंचन और उसके पति संजय पटेल ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। इसे दिखाकर वह अक्सर मेरा शोषण करते थे। आए दिन ब्लैकमेल भी करते थे। लोकलाज के डर से यह बात किसी से शेयर नहीं कर पा रही थी। उनके शोषण से मैं थक चुकी थी। इससे छुटकारा पाना चाहती थी। इसलिए कंचन को घर बुलाया। भरोसे में उसके सिर पर दुपट्टा डाल कर उसकी आंखें बंद कर दी। इसके बाद फावड़े से गले पर वार कर मार डाला। हालांकि कंचन के स्वजन वीडियो बनाने की बात से इनकार कर रहे हैं।

पुलिस की तफ्तीश जारी

पुलिस की पूछताछ में डॉ। राखी ने एक नई कहानी सुनाकर लोगों को चौका दिया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसका कैसा आपत्तिजनक वीडियो कंचन और उसके पति ने बनाया था। किसी तरह का वह शोषण करते थे। कंचन के स्वजन वीडियो बनाने की बात से इनकार कर रहे हैं। हालांकि इस मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस की दोनों के बीच हुई बातचीत का कॉल डिटेल खंगाल रही है। कुछ दिन बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी.

डाराखी को भेजा गया जेल

पुलिसिया पूछताछ के बाद शुक्रवार दोपहर डा। राखी को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने डॉ। राखी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इसके अलावा कंचन की हत्या के मुकदमे में नामजद डॉ। राखी के मां-बाप और भाई-भाभी गिरफ्तारी के डर से घर छोड़ कर भागे हुए हैं। उधर, कंचन की हत्या के बाद उसकी 10 वर्षीय बेटी भूमि और 5 साल के बेटे अभिनव का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बड़ी ही मुश्किल से दोनों बच्चों को संभाले हुए हैं।

चुनाव में कंचन ने की थी मदद

राखी पूर्व में ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ चुकी है। चुनाव लडऩे के दौरान कंचन ने उसकी खूब मदद की थी। चुनाव प्रचार के साथ ही उसके लिए भोजन आदि का इंतजाम भी करती थी। राखी के दो भाई रोजगार के सिलसिले में सूरत में रहते हैं। पढ़ाई आदि के लिए वो ही उसकी मदद करते रहे हैं.

एक सहेली का पैर तोड़ दिया था

डा। राखी को जानने वाले बताते हैं कि उसका व्यवहार थोड़ा अजीबो-गरीब है। उसे सनकी भी कह सकते हैं। वह कई बार आक्रमक हो जाती तो कई बार किसी को टूटकर प्यार करती थी। उसने इलाहाबाद के एक कालेज से बीएएमएस किया था। उसके साथ ही पढ़ाई करने वाली उसकी दोस्त ने बताया कि एक बार राखी ने उस पर हमला कर दिया था। दोनों एक-दूसरे से बात कर रही थीं तभी राखी ने धक्का दे दिया, जिससे उसका पैर टूट गया था।

समलैंगिक संबंध की आई थी बात

वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद गुरुवार को बताया था कि प्रारंभिक तफ्तीश और पूछताछ में पता लगा है कि राखी और कंचन के बीच समलैंगिक संबंध थे। दोनों का आपसी व्यवहार आपत्तिजनक था। इसी वजह से कंचन के परिजन उसे राखी से दूर रहने को कहते थे। परिजनों के दबाव में आकर राखी से कंचन दूरी बनाने लगी थी। ब्यूटी पॉर्लर संचालिका के परिजनों की आपत्ति से नाराज होकर युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया है.

आजकल के रिश्तों में जुनून ज्यादा होता है। साथ में डिमांडिंग भी। ऐसी स्थिति में बैलेंस बहुत जरूरी है। दोनों में पक्षों में बैलेंस का अभाव या धोखा देने पर जुनून पैनिक में कनवर्ट हो जाता है। इन्हीं परिस्थितियों में खुद को खत्म करने या सामने वाले को मारने पर आमदा हो जाते हैं.

-डासंजय गुप्ता, मनोचिकित्सक

घटना को लेकर डा। राखी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इसके अलावा सभी के मोबाइल फोन से कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। अभी कुछ कहना संभव नहीं है। जांच चल रही है। बहुत जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।

-जगदीश कालीचरण, सीओ बड़ागांव

Posted By: Inextlive