कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन में डीएलडब्ल्यू में प्रोडक्शन लम्बे समय से ठप पड़ा था। एक सप्ताह पहले नौ मई को 48 दिन बाद हेड क्वार्टर के दिशा निर्देश पर डीरेका वर्कशाप में केवल परिसर स्थित आवासों में रहने वाले कर्मचारियों के माध्यम से अधिकतम 33 परसेंट फॉर्मूला के आधार पर कार्य आरम्भ हुआ। शनिवार को डीजल रेल इंजन कारखाना लोको टेस्ट शॉप में लॉकडाउन के दौरान डीएलडब्ल्यू निíमत वित्तीय वर्ष 2020-21 का पहल इलेक्ट्रिक रेल इंजन बनकर तैयार हो गया। इस अवसर पर डीरेका कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया। मात्र एक सप्ताह में लगभग 500 कíमयों के अथक प्रयास से इस इलेक्ट्रिक रेल इंजन का निर्माण किया गया है। यह इंजन छह हजार हॉर्स पावर का है।

Posted By: Inextlive