रक्षाबंधन को लेकर गिफ्टेड आइटम में जबरदस्त बिक्री स्पेशल मिठाई भी मार्केट में उतरी

वाराणसी (ब्यूरो)सावन महीने की पूर्णमासी के दिन भाई व बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है। इसके उपलक्ष्य में अभी से बनारस के मार्केट में रौनक दिखाई देने लगी है। जहां शहर के हर मार्केट में राखी की ढेरों वेरायटी बिक रही हैैं, वहीं भाइयों द्वारा बहनों को गिफ्ट देने वाली परंपरा ने मार्केट में बिक्री के साथ चहल-पहल पैदा करके रख दी है। खरीदारों की भीड़ ने बाजार के अंदर खुशनुमा माहौल पैदा करके रख दिया है। इसी बीच मार्केट में डिमांड और होने वाली खरीदारी की दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रिपोर्टर ने पड़ताल की और रियलिटी जानने का प्रयास किया.

इलेक्ट्रिक राखी की जबरदस्त डिमांड

बनारस के मार्केट में इस साल सामान्य धागों वाली राखियों ने अपनी जगह को कब्जा करके रखा हुआ है। इसी के साथ मार्केट में बनी इलेक्ट्रिक राखी लोगों के बीच अटै्रक्शन का प्वाइंट बनी हुई है। यह राखी आम राखियों से ज्यादा मंहगी है लेकिन खरीदारी हो रही है। इस राखी की खासियत है कि इसमें डिवाइस होने के कारण म्यूजिक और हैप्पी रक्षाबंधन जैसे अलर्ट हमेशा सुनाई देंगे.

मिठाई बाजार में अभी से बुकिंग

बनारस शहर को मिठाई का हब कहा जाता है। यहां पर अलग-अलग वेरायटी के देशी घी से बनी हुई रक्षाबंधन को स्पेशल बनाने के लिए तमाम तरीके की मिठाइयां मिलती है। मिठाई दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों ने अभी से दुकानों का विजिट करके एडवांस में पैसे देकर अपनी पंसद की मिठाई को बुक करवाके रख दिया है, जिससे उनको रक्षाबंधन के दिन मिठाई के लिए परेशान न होना पड़े और न ही ज्यादा लाइन में इंतजार करना पड़े.

खूब बिक रही स्मार्ट वाच

इस बार का रक्षाबंधन पूरी तरीके से डिजीटल हो गया है। इसी कारण इस बार के भाइयों ने तय कर लिया है कि वह अपनी बहनों को स्मार्ट वाच ही गिफ्ट करेंगे। इसी कारण ज्यादा से ज्यादा लोग स्मार्ट वाच की दुकानों पर पहुंच गए हैं और स्मार्ट वाच को खरीद रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि स्मार्ट वाच की जितनी सेल हम इस वीक में किये हैं, उतना कभी नहीं किये थे.

ब्यूटी आयटम की जबरदस्त सेल

गिफ्ट देने की परंपरा में इस बार ब्यूटी आयटम का मार्केट भी आ गया है। भाइयों के द्वारा बहनों को फैशन और ब्यूटी के लिए दी जाने आयटम की भी जबरदस्त सेल हो रही है। इस बार तो मार्केट में लकमी से लेकर तमाम कंपनियों के प्रोडक्ट डिस्काउंट सेल पर बिक रहे हैं और भाई उन सब आयटमों को अपनी बहनों को देने के लिए बड़ी ही उत्सुकता के साथ खरीद रहे हंै.

हैैंडबैग बनी वर्किंग सिस्टर की डिमांड

बनारस के मार्केट में हैैंडबैैग भी जबरदस्त तरीके से बिक रहा है। इस बारे में जब कुछ लोगों से बात की गई तो उन लोगों का कहना था कि उनकी बहन आफिस में वर्क करती हैै तो उसके लिए हैैंडबैग काफी यूजफुल रहेगा। इस बारे में दुकानदारों का कहना था कि हैैंडबैग के लिए भी लोग जबरदस्त तरीके से आ रहे हैं। अगर उनकी बहन स्कूल जाती है या आफिस में वर्क करती है तो उसके लिए गिफ्ट का आयटम सबसे अच्छा हैैंडबैग ही रहेगा.

मैैंने भी राखी पर अपने बहन के लिए गिफ्ट लिया हूं। इस बार मैंने हर साल से अलग स्मार्ट वाच की खरीदारी करके गिफ्ट पैक में रखवा लिया है.

विदित यादव, नागरिक

अपनी बहन के लिए गिफ्ट की शापिंग की है। गिफ्ट के लिए मैंने हैैंडबैग परचेज किया है। वहीं मिठाई के लिए स्पेशल राजभोग एडवांस में बुक किया है.

दुर्गेश यादव, नागरिक

कोरोना काल के बाद इस बार मिठाई की जबरदस्त बिक्री है। लोग ज्यादातर देशी घी वाली मिठाई की डिमांड कर रहे हंै। हम लोगों ने अभी से आर्डर लेना शुरू कर दिया है.

भीम मोदनवाल, मिठाई कारोबारी

Posted By: Inextlive