रिंग रोड और हाईवे पर खोले जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन पार्किंग फूड बेवरेज आउटलेट टॉयलेट वॉशरूम वेयरहाउस की सुविधाएं मिलेंगी


वाराणसी (ब्यूरो)यूपी में वाराणसी की पहचान अब रिंग रोड, फ्लाईओवर, आरओबी, फोरलेन, सिक्स लेन, एक्सप्रेस के रूप में बन चुकी है। अभी कई मार्गों को सिक्सलेन और फोरलेन में तब्दील करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इधर, शहर को हेल्थी एनवायरमेंट देने के लिए सड़कों पर इलेक्ट्रानिक बस, कार समेत दो पहिया वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लांग रूट पर भी ईवी को दौडऩे के लिए शहर के अलावा रिंग रोड, हाईवे व एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह पब्लिक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। यूपीडा की तरफ से इसे लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इन्हे प्रदेश की ईवी पॉलिसी और भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेसवे और हाईवे के किनारे सरकार अन्य यात्री सुविधाओं को भी डेवलप करेगी.

हर वाहन की चार्जिंग

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष कार्ययोजना को प्रस्तुत किया गया है। कई कंपनियों की ओर से पब्लिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने के लिए रुचि दिखाई गई है। चार्जिंग स्टेशन के लिए प्रति स्टेशन 2 हजार वर्गफुट की जगह 10 साल के लीज पर दी जाएगी। चार्जिंग प्वाइंट ऑपरेटर को दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया और ई बस की चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जर स्थापित करना होगा। साथ ही सुरक्षा के लिए भी सरकार के मापदंडों का पालन करना होगा।

एक परिसर में कई सुविधाएं

इसके अलावा एक्सप्रेसवे और हाईवे के किनारे वे-साइड एमिनिटीज (सुविधाएं) भी विकसित करेगी। इन्हें डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट, ट्रांसफर (डीबीएफओटी) के आधार पर विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत कार, बस और ट्रकों के लिए पार्किंग स्पेस, फूड एंड बेवरेज के आउटलेट्स, ढाबा, एटीएम, मुफ्त बेसिक मेडिकल एड फैसिलिटी, छोटे रिपेयर शॉप, पीने का शुद्ध पानी, टॉयलेट और वॉशरूम सुविधा, बजट होटल, ट्रकों के लिए अलग से सुविधाएं, वेयरहाउस, ऑटो वर्कशॉप की सुविधा मिलेगी, जबकि लैंडस्केपिंग, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और हाईमास्ट लाइटों को भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य में बैंक्वेट और वेडिंग हॉल की सुविधा भी प्रदान की जा सकती है। ये सभी सुविधाएं एक ही विशाल परिसर में प्रदान की जाएंगी.

यहां खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन

सिटी ट्रांसपोर्ट ने 25 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। इसके बाद से ही नगर निगम की टीम जमीन चिह्नित करने में जुटी हुई है। नगर निगम की टीम शिवपुर, पुलिस लाइन चौराहा, कैंट रोडवेज, मड़ुवाडीह, लंका, रामनगर, सिगरा, महमूरगंज, कमच्छा, बेनिया, मैदागिन, सारनाथ, राजघाट, अखरी बाईपास की तरफ स्टेशन खोलने के लिए जमीन चिह्नित करने में जुटा है। वीसीटीएसएल के एमडी गौरव वर्मा के अनुसार कैंट बस स्टेशन पर निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन का काम लगभग 80 फीसद पूरा हो चुका है। अन्य स्थानों पर जमीन मिलने के बाद ई-स्टेशन बनाने की तैयारी है। नगर निगम से जमीन मांगी गई है।

वाहनों पर भारी छूट

अगर आप लाख चाहने के बाद भी इलेक्ट्रिक कार या दो पहिया वाहन नहीं खरीद पाए हैं तो अब मत चूकिए, क्योंकि कंपनियां ग्राहकों को बुलाने के लिए छूट की झड़ी लगा रही हैं। विभिन्न ब्रांडों की ई-कार पर साल के आखिरी यानी 31 दिसंबर तक 50 हजार से तीन लाख रुपये तक छूट दी जा रही हैं। हालांकि पिछले साल के अंत में भी कंपनियों ने ईवी पर छूट दी थी, लेकिन उस समय से अधिक 2 लाख तक रियायत थी। ईवी बेचने वाली एजेंसियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर कंपनियां और डीलर इस समय भारी छूट दे रहे हैं। इसलिए हो सकता है कि लोग पेट्रोल-डीजल गाडिय़ों के बजाय ईवी खरीदना ज्यादा पसंद करें.

Posted By: Inextlive