इंडियन टीम के प्रदर्शन से बनारस में हर कोई हतप्रभ सोशल मीडिया में खूब कमेंट भी किए जो खट्टे-मिठ्ठे का अहसास करा रहे थे


वाराणसी (ब्यूरो)अहमदाबाद के नमो स्टेडियम में रविवार को विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से भारत के हारने पर इंडियन फैंस का दिल टू गया। इंडियन टीम के प्रदर्शन से हर कोई हतप्रभ रहा गया। बनारसियों को यह उम्मीद कतई नहीं थी कि इंडियन टीम इतनी आसानी से मैच हार जाएगी। विराट, रोहित, राहुल, शमी, श्रेयस, शुभम जैसे स्टार खिलाडिय़ों और वल्र्ड कप के 10 मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मुख्य मुकाबले में इतनी शर्मनाक हार होगी, यह किसी के गले से नहीं उतर रहा है। मैच शुरू होने से पहले जिन इंडियन फैंस ने टीम की जीत के लिए प्रार्थना, हवन, पूजा के साथ शुभकामनाएं और बधाई दी, वहीं लोग मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया में खूब कमेंट भी किए, जो खट्टे-मिठ्ठे का अहसास करा रहे थे।

हार के बाद बनारसियों की फीलिंग

यह मैच देखकर लगा रहा है कि हम हार गए और सट्टेबाज जीत गए.

इंडियन फैंस के भावनाओं के साथ ये खिलाड़ी अक्सर खेलते हैं.

.भारत का क्रिकेट वल्र्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर से चकनाचूर हो गया.

। इस हार से हम भारतीयों की आंखों में आंसू है, हमारी भावना आहत हुई है, लेकिन इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

। यह बताने की जरूरत नहीं कि किस पनौती के चलते टीम इंडिया हार गई.

। अगर वल्र्ड कप से फुर्सत मिलगाई हो तो उत्तर काशी की टनल में फंसे मजदूर की खबर ले लेना.

हार ने जश्न फीका कर दिया

बनारस के लोगों को पूरा भरोसा था कि वल्र्ड कप भारत ही जीतेगा। जीत के जश्न की तैयारी पहले से ही कर ली थी। कई सोसाइटी और क्लब में जीत के बाद पार्टी रखी गई थी, लेकिन हार ने जश्न को फीका तो किया। साथ ही पार्टी का मजा भी किरकिरा कर दिया। उदास और बेमन से लोगों ने पार्टी के लिए तैयार व्यंजन का स्वाद लिया। कई लोगों ने बिना डीनर के ही घर लौट गए। सोसाइटी में केक मंगाया गया था, लेकिन इंडिया की हार होने के कारण केक धरा ही रह गया। कई घरों की स्थिति भी यही रही। छठ पूजा की वजह से मायूसी का पता नहीं चल रहा था.

Posted By: Inextlive