बेतहाशा बढ़ती महंगाई और कोरोना काल की वजह से हर तबके के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा स्टूडेंट हाउस वाइफ नौकरी पेशा मिडिल वर्ग व्यापारी आम नागरिक किसान समेत टैक्स पेयर्स को आम बजट 2022 से काफी उम्मीदें हैं. इसमें मूलभूत सुविधाओं के विस्तार महंगाई इनकम टैक्स स्लैब में राहत घरेलू उपभोग की वस्तुओं में राहत एजुकेशन बजट में बढ़ोतरी हैल्थ फैसिलिटी जीएसटी में छूट उद्योगों को राहत की आस लगाए बैैठे हैं बनारसी.

वाराणसी (ब्यूरो)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी एक फरवरी को देश का बजट प्रस्तुत करेंगी। यह उनका चौथा बजट होगा। हाल के दो वर्षों में कोरोना व लॉकडाउन के चलते नागरिकों के स्वास्थ्य पर खर्च की दर में भारी वृद्धि हुई है। लिहाजा, कोविड से संबंधित मेडिकल खर्चों में टैक्स राहत की शुरुआत की उम्मीद है।

राहत की उम्मीद
मौजूदा वक्त में वैश्विक स्तर पर महंगाई की ऊंची दर और महंगे कच्चे तेल के साथ इसकी आपूर्ति में दिक्कतों के चलते जरूरी चीजों के भाव आसमान छू रहे हैैं। बहरहाल आम बजट में लोगों को राहत की उम्मीद है।

रोजमर्रा की खाद्य सामग्री पर महंगाई से निजात दिलाने की कोशिश बजट में होनी चाहिए।
विकास चौहान, एडवोकेट

डीजल-पेट्रोल पर सब्सिडी मिलनी चाहिए। इससे किसानों और नागरिकों का लाभ हो।
नीरज शुक्ला, एडवोकेट

एजुकेशन को मानवीय और मॉडर्न बनाने के लिए बजट में विशेष कोशिश हो।
विकास आनंद, शोध छात्र, बीएचयू

स्पोट्र्स का बजट बढ़ाया जाए, ताकि वल्र्ड क्लास प्लेयर तैयार हो सकें। रोजगार के मौके तैयार किए जाएं।
सरिता गोकर्ण, स्पोर्ट

बजट में रोजगार के बेशुमार अवसर उपलब्ध कराए जाने पर भी ध्यान हो। ताकि बेरोजगारी की दर कम हो।
मो। नशीम बीएचयू, स्टूडेंट

दाल, सरसों के तेल और दवाएं हमारे बजट में हों। ताकि महंगाई से आम लोगों को राहत मिल सके।
राजेद्र गांधी कुशवाहा, चौकाघाट

जीएसटी और टैक्स स्लैब को आसान बनाने वाला बजट हो। ताकि व्यापारियों को राहत हो।
राहुल चौरसिया, बिजनेसमैन

दवा, खानपान, कास्मेटिक्स और कपड़ों पर टैक्स में राहत मिले। इस बार के बजट में हमें ऐसी उम्मीद हैै।
सपना सिंह राजपूत, यूथ

वर्क फ्रॉम होम व टीचिंग इक्यूपमेंट पर सरकार बजट जारी करे तो क्लास में और घर से टीचिंग आसान हो।
ई। मनोज कुमार, लेक्चरर

सिलेेंडर, सरसों के तेल, फल व सब्जियां सस्ती हों। ताकि गृहस्थी चलाने में आसानी हो।
ज्योति सेठ, हाउस वाइफ

कोरोना के जोखिम को लेकर हेल्थ पॉलिसी बने। इसमें कम कीमत पर बीमा और दवा आसानी से मिल सके।
मनीषा गुप्ता, बीमा सलाहकार

Posted By: Inextlive