यूजी फस्र्ट सेकंड व थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम में शामिल होंगे 2.25 लाख परीक्षार्थी टाइम टेबल वेबसाइट पर की गई अपलोड आपत्ति के लिए नौ अप्रैल तक का मौका

वाराणसी (ब्यूरो)महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 21 अप्रैल से होगी। तीन पालियों में परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी। इस बार भी तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे की ही परीक्षाएं होंगी। स्नातक की परीक्षा में वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में करीब 2.25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीकाम, बीएससी, बीए-एलएलबी प्रथम सेमेस्टर,बीए, बीकाम, बीएससी, बीम्यूज, बीए (आनर्स) मासकाम, द्वितीय खंड तथा बीएफए (द्वितीय व चतुर्थ खंड), बीएससी (कृषि) चतुर्थ खंड, बीए, बीकाम, बीएससी, (तृतीय खंड), बीए (आनर्स) मासकाम, बीएफए, बीम्यूज, प्रथम व तृतीय खंड का टाइम टेबल गुरुवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। कुलसचिव डा। सुनीता पांडेय के मुताबिक महाविद्यालय या परीक्षार्थी समय सारिणी पर नौ अप्रैल तक मेल या परीक्षा विभाग में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

टाइम टेबल

21 अप्रैल से 11 मई तक (दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक): बीए, बीकाम, बीएससी, बीबीए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा

---

21 अप्रैल से 31 मई तक (दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक)बीए, बीकाम, बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा

---

21 अप्रैल से 31 मई तक (सुबह नौ से 10.30 बजे तथा दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक)बीए, बीकाम, बीएससी, बीए (आनर्स) मासकाम, तृतीय वर्ष की परीक्षा.

पांच जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या

जनपद परीक्षार्थी

वाराणसी 89600

चंदौली 44000

भदोही 12700

मीरजापुर 50550

सोनभद्र 28150

Posted By: Inextlive