-काशी विद्यापीठ प्रशासन ने फार्म भरने पर भी लगाया प्रतिबंध, मान्यता नहीं होने का मामला

- प्रथम व चतुर्थ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 अगस्त से

- बीएएमएस के छात्रों को 30 जुलाई तक परीक्षा फार्म भरने का मौका

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन बीएएमएस की परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। सत्र 2018-19, सत्र 2019-20 बैच के प्रथम व्यावसायिक सत्र 2018-19 द्वितीय व्यावसायिक तथा सत्र-2015-16 बैच के चतुर्थ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों व पूरक परीक्षाएं 10 अगस्त से कराने का निर्णय लिया गया है। दो पालियों में परीक्षाएं 23 अगस्त तक चलेंगी। विद्यापीठ प्रशासन बुधवार को टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। वहीं मान्यता न होने के कारण दो आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के सत्र 2018-19 बैच के स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। इन दोनों कालेज के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने पर भी रोक लगा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डा। सुनीता पांडेय के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर डा। विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज (कैथी) के सत्र 2018-19 बैच के प्रथम व्यावसायिक बैच की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद ही जारी किया जाएगा।

परीक्षा फार्म हुआ अपलोड

प्रथम व्यावसायिक (सत्र 2019-20) व चतुर्थ व्यावसायिक (सत्र-2015-16) का परीक्षा फार्म भी वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। प्रथम व चतुर्थ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी आनलाइन 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं सत्र-2019-20 बैच में भी विद्यापीठ प्रशासन ने तीन मेडिकल कालेजों के लिए छात्रों को परीक्षा फार्म भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

200 छात्रों का भविष्य अधर में

काशी विद्यापीठ से सात आयुर्वेद कालेज संबद्ध हैं। सीसीआइएम से मान्यता न होने के कारण विद्यापीठ प्रशासन ने तीन आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के सत्र 2018-19 बैच के छात्रों की परीक्षाएं अब तक नहीं कराई। हाईकोर्ट के आदेश पर विद्यापीठ अब डा। विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज (कैथी) के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने जा रहा है। ऐसे में सेशन 2018-19 बैच के दो आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के करीब 200 छात्र अब भी फंसे हुए हैं। वहीं इन कालेजों के सत्र-2019-20 बैच के विद्यार्थियों का भी भविष्य अधर में लटका हुआ है।

Posted By: Inextlive