जाम हो चुका 'आम'

अपने शहर ने और किसी मामले में तरक्की की हो या न की हो, जाम के मामले में गजब की तरक्की की है। आलम ये है कि अब ये 'आम' हो चुका है। सुबह हो या शाम, दिन हो या रात, आपको रिलीफ मिलने वाली नहीं है। हर वक्त पब्लिक को रेंगना ही पड़ेगा। अंधरापुल, पाण्डेयपुर, कमच्छा, बांसफाटक की सिचुएशन तो हॉररेबल है। तो आइये चलें अंदर के पेज पर देखतें है अपने शहर के जाम की असली तस्वीर।

सुबह हो या शाम, हर वक्त जाम

सिटी के हर इलाके में लग रहा है भयंकर जाम, रेंग रही है पब्लिक, इसके बावजूद प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस इसे सुधारने में है फेल

- पीएम के संसदीय क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार के लिए नया ट्रैफिक प्लैन लागू करने की थी बात लेकिन रिजल्ट के नाम पर जीरो

कुछ दिन पहले ट्रैफिक सुधार के लिए सिंगापुर से होकर आए हैं डीएम साहब

Posted By: Inextlive