दो हजार के नोट भुनाने का सबसे मुफीद जगह बन रहा पेट्रोल पंप बैंकों में दो हजार के नोट जमा करने के लिए रहे कतारबद्ध एसबीआई यूबीआई समेत अन्य बैंकों में सुबह से ही रही भीड़ मार्केट में तेल दाल चावल खरीदने के लिए ग्राहक दे रहे दो हजार का नोट

वाराणसी (ब्यूरो)सौ दिन बाद दो हजार के नोट चलन से बाहर होने की खबर दिनभर बाजार में तैरती रही। गल्ला मंडी, किराना मंडी हो या फिर गारमेंट्स सेेक्टर सभी जगह दो हजार का नोट लेकर पहुंचने वाले काफी दिखे। नोट भुनाने के चक्कर में मंडियों में गल्ला, दाल, तेल की खरीदारी बढ़ गयी। यहीं नहीं सबसे अधिक तो पेट्रोल पंप पर देखने को मिला, फोर विलर वालों के लिए तो मानों दो हजार का नोट खपाने के लिए पेट्रोल पंप सबसे मुफीद जगह मिल गया हो। जहां देखें वहीं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए सीधे दो हजार का नोट ही निकल रहा था.

गल्ला मार्केट में खरीदार भी लेकर पहुंचे दो हजार का नोट

कई महीनों से मार्केट में दो हजार का नोट गायब था। आरबीआई के फरमान के बाद अचानक मार्केट में दो हजार के नोट की जैसे बाढ़ आ गयी हो। बड़े आदमी तो दो हजारा खपाने के लिए परेशान थे ही साथ वह भी परेशान दिखे जिनके पास दो से तीन नोट दो हजार के थे। वह भी खबर सुनने के बाद बड़ा नोट निकालने के लिए बहाना ढूंढने लगे। कुछ नहीं तो सब्जी, दाल, चावल खरीदकर नोट को खपाने लगे.

हर दुकानदार के पास पहुंचा दो हजार

मंडी की दुकान हो या फिर पड़ोसी की दुकान इन दुकानों पर शनिवार को अधिकतर ऐसे ग्राहक पहुंचे जिनके पास दो हजार के नोट दबाकर रखे थे, सभी ने नोट को भुनाने के लिए कुछ न कुछ खरीदारी की। सभी यह चाह रहे थे कौन 30 सितंबर तक इंतजार करें इसके पहले ही बड़ा नोट निकालकर खाली हो जाए। हालांकि जिनके पास दो हजार का नोट था उनको इस बात का टेंशन था कि जल्दी से जल्दी निकल जाए।

सौ रुपए का सामान लिया नोट दिया दो हजार का

मंडी के कारोबारी भी हैरान रहे कि दुकानों पर गाहे-बगाहे दो हजार का नोट लेकर खरीदारी करने आते रहे लेकिन आरबीआई के आदेश के बाद शनिवार को तो मंडियों में दो हजार का नोट लेकर आने वालों की तादात बढ़ गयी। नोट भुनाने के चक्कर में दुकानदारों की बिक्री दोगुनी हो गयी। दुकानदारों का कहना था कि 90 परसेंट ऐसे ग्राहक आए जिन्होंने सौ रुपए का सामान खरीदा और नोट दिया दो हजार का। कई ऐसे भी आए जो नोट को भुनाने के चक्कर में खरीदारी करना उनकी मजबूरी थी।

पेट्रोल पंप पर दो हजार का दिखा जलवा

शहर के पेट्रोल पंप पर हर फोर विलर संचालक कार में पेट्रोल भरवाने के बाद सीधे दो हजार के नोट से ही भुगतान कर रहा था। हालात यह थी कि कई पंप संचालक फुटकर देते-देते परेशान हो गए। यहीं नहीं कई दो पहिया संचालक भी मौके को कैश कराने के लिए दो हजार का नोट लेकर पहुंच गए। दो पहिया वाहन में पचास रुपए का तेल भरवाए और नोट दिए दो हजार का।

बैंकों में जमा करने के लिए लगी लाइन

आरबीआई के फरमान के बाद शनिवार की सुबह ही बैंकों में नोट जमा करने वाले पहुंच गए। आम दिनों में जहां शनिवार को बैंकों में सन्नाटा रहा वहीं आज ग्राहक कतारबद्ध दिखे। दो हजार का नोट जमा करने के लिए लाइन में खड़े रहे। कचहरी एसबीआई, कैंटोमेंट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों में ग्राहक दो हजार रुपए का नोट जमा करने पहुंचे थे।

आरबीआई के निर्देश के बाद मार्केट में दो हजार नोट की जैसे बाढ़ आ गयी हो। हर आदमी दो हजार रुपए का नोट लेकर खरीदारी करने आया था। आम दिनों में कभी-कभार दो हजार का नोट देखने को मिलता था.

भगवान दास जायसवाल, व्यापारी

जिसको एक किलो चावल खरीदना था वह भी दो हजार का नोट लेकर पहुंचा था। कई लोगों ने तो नोट भुनाने के लिए जबरदस्ती चावल, दाल और चीनी की खरीदारी की।

प्रतीक गुप्ता, विशेश्वरगंभ भैरोनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष

कास्टमेटिक की दुकान हो या फिर गारमेंट़स की दुकान सभी जगह दो हजार का नोट नजर आया। सौ रुपए का काजल लेने के लिए भी लोग दो हजार का नोट लेकर आए थे.

प्रेम मिश्रा, अध्यक्ष महानगर उद्योग व्यापार समिति

बैंकों की शाखाओं में नोट जमा करने पहुंचे थे। हालांकि उतनी भीड़ नहीं जितनी नोटबंदी के समय थी। दो हजार के नोट 30 सितंबर तक जमा किए जाएंगे।

प्रभात मिश्रा, एलडीएम

Posted By: Inextlive