राजघाट से मणिकर्णिका तक अभियान कहीं बकरियां घूमती मिलीं तो सूख रहे थे कपड़े रेलिगों से कपड़े हटवाकर दी चेतावनी मणिकर्णिका घाट के बेंच पर रखे ड्रम हटवाए

वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम ने गंगा घाटों की स्थिति जानने के लिए टीम उतारी तो लोगों की ज्यादती से घाट कराहते मिले। कहीं बकरियां घूमती मिलीं तो कहीं रेलिंग पर कपड़े सूखाए जा रहे थे। टीम ने स्वच्छता अभियान के साथ ही शुक्रवार को जुर्माने की कार्रवाई की। राजघाट से लेकर मणिकर्णिका तक चले अभियान में गंगा में साबुन लगाकर स्नान कर घाटों पर गंदगी करने वालों से करीब दस हजार जुर्माना वसूला गया। निगम की कार्रवाई से गंगा घाटों पर पूरे दिन हड़कंप मचा रहा.

बकरियों को पकड़ा

राजघाट से जैसे ही प्रवर्तन टीम आगे बढ़ी घाटों पर दर्जनों बकरियां दिखीं। टीम ने कुछ बकरियों को पकड़कर उनके मालिकों का पता करके उन पर जुर्माना लगाया। वहीं पर कुछ लोगों ने बीच राह में गुमटी रख दी थी जिसे टीम ने तत्काल हटाकर किनारे किया। रानी घाट, प्रहलाद घाट व नया घाट पर लोग रेङ्क्षलग पर कपड़ा डालकर सुखाते मिले। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। एनपी ङ्क्षसह व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राघवेंद्र ने बेहद नाराजगी जताई। सभी कपड़े हटवाकर दोबारा वहां कपड़े न फैलाने की चेतावनी दी.

घाट पर जलता कूड़ा

सक्का घाट पर निगम की टीम को कूड़ा जलता मिला। पता चला कि शौचालय के पीछे कुछ लोगों ने अस्थायी निवास बनाया है और वहीं गंदगी को छिपाने के लिए कूड़ा जला रहे हैं। उन्हें वहां से हटाया गया और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने को ताकीद किया। टीम को सबसे ज्यादा अव्यवस्था मणिकर्णिका घाट पर दिखी। वहां बैठने वाली बेंच पर स्थानीय दुकानदारों ने दो बड़े ड्रम में पानी भरकर रखा था जिसे सफाई इंस्पेक्टर अनुश्री को हटाने का निर्देश दिया.

छिपाया था साबुन, जुर्माना

नगर निगम की टीम सुबह करीब नौ बजे लोगों को साबुन, शैंपू नहीं लगाने की चेतावनी दी। उसके बाद भी कुछ लोग गंगा में साबुन-शैंपू लगाते मिले, जिन पर जुर्माना किया। गोलाघाट पर प्रदीप साबुन लगाते मिले तो टीम ने उन पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया। बद्री नारायण घाट पर सुरेंद्र पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जुर्माना लगाया। वह गंगा घाट पर साबुन लेकर स्नान कर रहे थे। पहले तो बचना चाहा लेकिन बाद में नगर निगम ने उन्हें साबुन के साथ पकड़ लिया.

साइनेज ढक बेच रहा था चाय

ङ्क्षसधिया घाट पर स्मार्ट सिटी की ओर से लगाए गए साइनेज को पूरी तरह से कवर करके चाय-समोसा बेच रहे राजेश पर भी टीम ने जुर्माना लगाया। सुबह से चेतावनी देने के बावजूद घाट पर बाकायदा दुकान लगाकर बेच रहे थे। दोबारा दुकान नहीं लगाने को चेताया भी.

Posted By: Inextlive