शव लेकर भागने लगे परिवारीजन उपकेंद्र से कटवाई गई बिजली आपूर्ति गंगा में दो पंप लगाकर अग्निशमन के जवानों ने दो घंटे में आग पर पाया काबू

वाराणसी (ब्यूरो)मणिकर्णिका घाट पर गुरुवार की शाम बड़ा हादसा होने से टल गया। चिमनी शवदाह गृह के नीचे लकड़ी के भंडार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दो घंटे तक लकड़ी से आग की लपटें निकलने से तेज आवाज आती रही। लोग शव लेकर इधर-उधर भागने लगे। उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई। दो घंटे बाद क्षेत्रीय लोगों की मदद और गंगा में पंप लगाकर आग पर काबू पाया गया। दुकानदारों ने डायल 112, फायर ब्रिगेड और चौक पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने गली में गाड़ी जाने की असमर्थता जताई लेकिन दो पंप लेकर जवान तत्काल पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से गंगा में पंप लगाकर आग पर काबू पाया गया.

अप्रिय घटना नहीं घटी

चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि संजय की दुकान में आग लगी थी। उस दुकान में 400 ङ्क्षक्वटल लकड़ी थी। बिना फायर बिग्रेड के आग पर काबू पाना संभव नहीं था। दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.

आग बुझाने की व्यवस्था नहीं

घाट पर भारी मात्रा में लकड़ी रखी रहती है। दुकानदारों को आग बुझाने वाले यंत्र रखने का निर्देश दिया गया लेकिन कोई दुकानदार रखता नहीं है। आग की लपटें देख लोगों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी बार-बार दुकानदारों से आग बुझाने वाले यंत्र मांगते रहे लेकिन किसी के पास नहीं था। यही नहीं आसपास के गेस्ट हाउस में भी यही हाल था.

Posted By: Inextlive