- बचाव कार्य में झुलसा एक कर्मचारी, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

शॉर्ट सíकट के चलते शनिवार को रोडवेज के वीआईपी कार सेक्शन में कार आग का गोला बन गई। बचाव कार्य में एक कर्मचारी झुलस गया। मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने हालात बेकाबू होने से पहले ही आग बुझा लिया। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर जख्मी कर्मचारी को उपचार के लिए तत्काल मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की वजहों की पड़ताल शुरू हो गई है।

नहीं बुझा सके आग

कर्मचारियों के अनुसार वीआईपी कार सेक्शन में कुछ दिनों से खड़ी एक कार से दिन में 11.40 बजे अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते कार से आग की लपटें उठने लगी। नजर पड़ते ही मौके पर मौजूद कर्मचारी हरिराम पाल आग बुझाने का प्रयास करने लगा। इस बीच उठी लपटों में वह झुलस गया। शोर शराबा सुनकर क्षेत्रीय कार्यशाला और कैंट डिपो के कर्मचारी भी दौड़े। अग्नि शमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश भी नाकाम रही। एसएम संतोष कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चंदौली व कैंट डिपो भी मौके पर पहुचे। उन्होंने पहले से खड़ी आठ गाडियों को बाहर सुरक्षित स्थान के लिए भेजा। हालांकि इस दौरान पास खड़ी एक अन्य कार का कुछ हिस्सा अत्यधिक तापमान के चलते झुलस गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही मिनटों में आग बुझा दिया। कार सेक्शन प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या यूपी डीक्यू 3130 कुछ दिनों से कार सेक्शन में खड़ी थी। शार्ट सíकट से घटना हो सकती है।

Posted By: Inextlive