पुलिस की लाख चौकसी के बाद भी रोडवेज और रेलवे स्टेशन कैंट पर आए दिन चेन स्नेचिंग और चोरी के साथ ही छिनैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ठग और चोर नए-नए तरीके अपनाकर लोगों का सामान उड़ा रहे हैं। इसके लिए अब यात्रियों और आमजन को जागरूक करने की योजना बनाई गई है। इसी दिशा में रोडवेज पुलिस ने एक पहल शुरू की है।

पिछले कुछ दिनों से रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों से ऑटो रिक्शा में स्नेचिंग और छिनैती की घटनाएं बढ़ गयी हैं। ऐसे में रोडवेज चौकी प्रभारी एसआई सुफियान खान ने यहां आने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन पर उतारकर अपने गंतव्य के लिए कोई प्राइवेट वाहन पकड़ते हैं तो उस वाहन के ड्राइवर का नंबर और गाड़ी का नंबर जरूर लिख लें और अपने किसी परिचित या घर पर उसे सेंड कर दें।

सुफियान खान ने बताया कि मंगलवार से रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर लाउड हेलर से अलर्ट रहने का अनाउंसमेंट कराया जाएगा ताकि यात्री किसी भी अपराधिक घटना का शिकार न बन सकें।

Posted By: Inextlive