वाराणसी पुलिस टीम ने दो फरार आरोपियों को शुक्रवार को कैंट स्टेशन के पास से दबोच लिया. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया.

वाराणसी (ब्यूरो)। 17 अक्टूबर की रात चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालियान बस्ती में अज्ञात बदमाशों द्वारा मछली विक्रेता सुनीता और उसकी सहेली रीता को गोली मारकर हत्या की कोशिश की गई थी। घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी।

आरोपी किया गया गिरफ्तार
शुक्रवार को सर्विलांस और मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों के कैंट स्टेशन के पास होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च किया तो पता चला दोनों बाहर भागने के फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहन सोनकर और आकाश कुमार बताया।

बेचती थी ज्यादा मछली
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर एक आरोपी मोहन ने बताया कि, चितईपुर चौराहे पर जहां सुनीता दुकान लगाती है, वहीं बगल में मेरी मां सीमा की भी मछली की दुकान है। सुनीता ज्यादा ग्राहकों को लुभा लेती थी और उसकी मां से ज्यादा मछली बेचती थी। जो मुझे ठीक नहीं लगता था।

खरीदा तमंचा, मांगी बाइक
बताया कि सुनीता दुकान बंद करके किस समय घर जाती है यह उसे मालूम था। उसने अपने गाजीपुर निवासी दोस्त मोहन के साथ मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया। जिसके लिए उसने पंद्रह हजार रुपए में 315 बोर का तमंचा व कारतूस खरीदा। इसके लिए उसने अपने दूसरे दोस्त विकास गौड़ से दवा खरीदने जाने की बात कहकर उसकी गाड़ी मांगी। उसी से गए थे।

पीठ व हाथ पर लगी गोली
प्लान के मुताबिक जब सुनीता और उसकी सहेली रात में दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रही थी। तभी रास्ते में उसने उन पर फायर झोंक दिया। गोली सुनीता की पीठ और रीता के दाहिने हाथ में लगी। जिसके बाद वह वहां से भाग निकले। शुक्रवार को वह बाहर भागने के लिए स्टेशन की तरफ आए थे।

तमंचा किया बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों की बात करें तो मोहन सोनकर निवासी थाना चितईपुर, मलिहान बस्ती, वाराणसी एवं आकाश कुमार निवासी थाना खानपुर, ग्राम बहुरा जिला गाजीपुर हैं। इनके खिलाफ चितईपुर थाने में हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। इनके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

Posted By: Inextlive