स्मार्ट सिटी में इंफ्राइस्ट्रक्चर के विकास पर खूब जोर दिया गया. इसमें सीवर नाला सड़क और पब्लिक प्लेस को सस्टेनेबल डेवलपमेंट के तौर पर विकसित किया गया. सुनियोजित विकास के क्रम में शहर की लगभग सभी सड़कों को बनाया गया. लेकिन इन सभी कार्यों की पोल अभी दो दिन पूर्व हुई महज पांच एमएम की बारिश ने खोल दी है.

वाराणसी (ब्यूरो)हाल ये है कि बारिश को बंद हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया है, इसके बाद भी कई इलाकों में जलभराव से कोई फिसल कर गिर रहा है तो कोई पानी भरे गड्ढे में बाइक या स्कूटी का पहिया जाने से डिसबैलेंस हो रहा है। सोमवार दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम शहर में निकली तो जगह-जगह जलभराव का नजारा सामने आया।

जगह-जगह जलभराव
नदेसर के घौसाबाद, विद्यापीठ चौराहा, मलदहिया गल्र्स कॉलेज, बरेका रेल कार्यालय, शिवपुरवा, कैंट रेलवे स्टेशन रोड, सारनाथ और सुंदरपुर-कमच्छा की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है।

यहां संभल कर जनाब!
लहरतारा के शिवपुरवा मोहल्ले में हालात बहुत गंभीर है। यहां गली, चौराहे से लेकर लगभग सभी सड़कों की स्थिति खराब है। हाल ही में सीमेंटेड ईंट से बनी रोड पर भी मानक की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। गलियों में पहले ही पानी भरा था जो बारिश के बाद और बढ़ गया है। इससे यहां के लोगों में संक्रामक बीमारियों को लेकर भय बना हुआ है। स्थिति ये है कि यदि गली से गुजरने के दौरान आप संभले नहीं तो पानी में गिरना तय है।

नदेसर का घौसाबाद
घौसाबाद किसी पहचान का मोहताज नहीं है। बनारस के साथ ही दूसरे जिलों से भी वाहन मरम्मत के लिए आते हैं। शनिवार की रात हुई बरसात के बाद यहां की कई सड़कों के किनारे पानी भरा हुआ है।

सारनाथ की फिसलन वाली सड़क
सारनाथ तिराहे के समीप मुख्य सड़क बीच से कट गई है। इसमें सदैव पानी भरा रहता है। शनिवार को थोड़ी सी बारिश के बाद तो स्थिति और खराब हो गई है। पानी सड़कों पर फैलने से फिसलन बढ़ गई है।

विद्यापीठ चौराहा
काशी विद्यापीठ चौराहा से महज 50 मीटर आगे सड़क पर बारिश का पानी भरा है। जलभराव से यूपीटीईटी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अन्य छात्र-छात्राओं को भी पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है।

बरेका रेल कार्यालय
बरेका रेल कार्यालय के ठीक सामने करीब 100 मीटर से अधिक दायरे में जलभराव से सड़क पर फिसलन हो गई है। पास में तीव्र मोड़ होने से रोज दोपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैैं।

सुंदरपुर-कमच्छा
इस सड़क के नाम के आगे सुंदर जरूर लगा है। लेकिन सुंदरपुर-कमच्छा की बदहाली से लोग कराह रहे हैैं। पहले से ही बदहाल सड़क की हालत बारिश के बाद और बुरी हो गई है। सड़क पर हुई फिसलन के शिकार होकर दिनभर में कई बाइक व स्कूटी सवार गिर रहे हैं।


बारिश के बाद हम लोगों का गली से गुजरना मुश्किल हो गया है। जलभराव से संक्रामक बीमारी की चपेट में भी कई लोग आ चुके हैं।
शिव कुमार, समाचार पत्र विक्रेता, शिवपुरवा

बारिश के पहले और बारिश के बाद दोनों स्थिति में सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। जिम्मेदार कुछ करें।
राजीव कुमार सिंह, संदुरपुर

आसपास के जिलों से रोज सैकड़ों पर्यटक आते हैैं। लिहाजा, बारिश में बदहाल सड़क से सारनाथ की छवि खराब हो रही है।
धर्मराज, सारनाथ

विद्यापीठ चौराहा व्यस्तम चौराहों में से एक है। बारिश ने चौराहे की सड़क को तलैया में तब्दील कर दिया है।
विशाल सिंह, विद्यापीठ

लहरतारा से कैंट रेलवे स्टेशन आने वाली सड़क पर बारिश का पानी भरा है। आवागमन में दिक्कत हो रही है।
मोहित यादव, नागरिक कैंट

हाल ही में बनी सड़क बारिश के पानी से टूट रही है। पीडब्ल्यूडी को नहीं दिख रहा है। ये लोग कब सुधरेंगे।
अनिल राव, लहरतारा

पूरी सड़क बर्बाद हो गई है। बारिश ने समस्या और बढ़ा दी है। काफी परेशानी हो रही है। विभाग जल्द सेे जल्द मरम्मत करे।
कमला, लहरतारा

गल्र्स कॉलेज रोड पर बारिश का पानी भरा है। इससे यूपीटीईटी की परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स को बड़ी परेशानी हुई।
सतीश कुमार मौर्य, मलदहिया

Posted By: Inextlive