पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी स्मार्ट सिटी घाटों पर कर रही व्यवस्था काशी के घाटों पर गंगा स्नान करने के बाद महिला और पुरुष कपड़ा बदलने में असहज महसूस करते


वाराणसी (ब्यूरो)दशाश्वमेध घाट पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम के कामयाब होने के बाद इसे अन्य घाटों पर भी लगवाया जा रहा है। योगी सरकार ने इसे ट्रायल के तौर पर दशाश्वमेध घाट पर लगाया था। अब वाराणसी स्मार्ट सिटी 6 और प्रमुख घाटों पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनवा रही है। इसमें से कुछ फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनकर तैयार हो गए हैं। काशी के घाटों पर गंगा स्नान करने के बाद महिला और पुरुष कपड़ा बदलने में असहज महसूस करते थे। घाटों पर जगह न होने से इसे फ्लोटिंग जेटी पर बनाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.

काफी परेशान होते थे श्रद्धालु

गंगा में स्नान करने के बाद कपड़े बदलने के लिए उचित स्थान न होने से श्रद्धालु काफी परेशान होते थे, पर सरकार छोटी-बड़ी सभी समस्याओं पर ध्यान रखते हुए तुरंत समाधान करती दिख रही है। छह प्रमुख घाटों पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें राजेंद्र प्रसाद घाट, शिवाला घाट, पंचगंगा घाट और अस्सी घाट पर फ्लोटिंग चेंजिंग जेटी रूम बनकर तैयार हो गया है। दशाश्वमेध व अस्सी घाट का फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम शुरू हो चुका है.

5.39 करोड़ की लागत

दशाश्वमेध घाट पर पहले से ही फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया गया था। अब 5.39 करोड़ की लागत से राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट तथा राज घाट पर फ्लोटिंग जेट्टी चेंजिंग रूम के निर्माण कार्य में से राजेंद्र प्रसाद घाट, शिवाला घाट, पंचगंगा घाट और अस्सी घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बन कर तैयार हो चुका है। इस जेटी पर 10 महिला और 10 पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा होगी। इस जेटी की ख़ास बात ये भी होगी की जेटी से नाव पकडऩे के लिए अलग से रास्ता होगा.

गंगा में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह घाटों पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनकर तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

डॉडी वासुदेवन, सीजीएम, वाराणसी स्मार्ट सिटी

Posted By: Inextlive