पांच महीने पहले सिगरा थाने में दर्ज हुआ था मामला

फर्जी नियुक्ति पत्र देने के बाद फरार चल रहा था आरोपित

यूपी और बिहार के बेरोजगारों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये ऐंठने वाले गिरोह के सरगना को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी के निर्देश पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।

भर्ती का लेते थे ठेका

पुलिस के अनुसार पहडि़या निवासी लल्लन यादव और उसके साथी बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती कराने का ठेका लेते थे। युवकों से लाखों रुपये ऐंठने के बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया जाता था। इसी मामले में पांच माह पूर्व एक पीडि़त की तरफ से सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीडि़त के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपित लल्लन कई बार में 28 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपकर फरार हो गया। पीडि़त की तहरीर पर सक्रिय पुलिस ने गुरुवार की रात आरोपित को लहुराबीर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी लल्लन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसआई अमित मिश्रा ने बताया कि पांच माह पूर्व भी लल्लन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive