भेलूपुर थाने पर एक व्यक्ति की शिकायत पर तीन के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज के जरिये धोखाधड़ी करने और विरोध करने पर धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मुकदमा दुर्गाकुंड क्षेत्र में रहने वाले ऋषि डिडवानिया की तहरीर पर पांडेयपुर के राकेश जायसवाल, औसानगंज के गोलबाग निवासी मनोज सिंह, शिवनगर कॉलोनी के लालबहादुर प्रसाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऋषि डिडवानिया की तहरीर के अनुसार तीनों ने वर्ष 2018 में मिलकर एक कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम छह करोड़ 50 लाख रुपये खाते से ट्रांसफर कराए। पैसा लेने के बाद सभी का नीयत खराब हो गई। काफी दबाव बनाने पर 4 करोड़ 13 लाख रुपये वापस किए लेकिन बाकी के रुपये नहीं दिये। रुपये मांगने पर राकेश ने कैंटोंमेंट स्थित होटल इंडिया में बुलाया और पिटाई कर एग्रीमेंट डीड भी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive