गरीबों को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग और प्लेसमेंट
- डूडा की ओर से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
- अप्लीकेशन फार्म का वितरण शुरू, ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ: जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से बीपीएल श्रेणी के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कार्यक्रम (ईएसटी एंड पी) का आयोजन किया गया है। विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेनिंगडूडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर केपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गरीबी रेखा के नीचे के शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेड जैसे इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटेलटी एंड मेडिकल, नर्सिग, बैकिंग एंड एकाउंटिंग सेक्टर, इलेक्ट्रानिक्स, गारमेंट मेकिंग, सिक्योरिटी सेक्टर, ब्यूटीकल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग सेक्टर, फैब्रिकेशन, सॉफ्ट स्किल्स, फैशन डिजाइनिंग, टूर एंड ट्रैवेल्स, आटोमोटिव सेक्टर, सेल्स एसोसिएट, टेलीकॉम आईएसपी, आईटी आईटीईएस एंड डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिटेल कॅरियर एंड लॉजिस्टिक, डोमेस्टिक बायोमेट्रिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, फूड प्रोसेसिंग एंड रिसर्वेशन आदि में ट्रेनिंग के साथ कोर्स कंप्लीट होने पर सर्टिफिकेट और प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यहां मिलेगाअप्लीकेशन फार्मउन्होंने बताया कि इच्छुक लोग ट्रेनिंग के लिए विकास भवन स्थित डूडा ऑफिस में तथा पिशाचमोचन स्थित डूडा के सामुदायिक केंद्र से अप्लीकेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसमें वो अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे जो तीन साल के अंदर किसी भी ट्रेड में ट्रेनिंग ले चुके हैं।