जेल में संक्रमण बढऩे पर एहतियातन शासन के निर्देश पर छोड़े गए थे 63 बंदी 36 अब तक नहीं लौटे जेल प्रशासन ने शासन के साथ पुलिस आयुक्त ग्रामीण पुलिस समेत अन्य जिलों के एसपी को लिखा पत्र

वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना काल में पेरोल पर गए 36 बंदी एक साल बाद भी नहीं लौटे। बंदियों की कोई सूचना न होने और नहीं लौटने पर जिला जेल अधीक्षक ने पुलिस आयुक्त, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जनपदों के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बंदियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा है।

स्वत: लौटने की थी रजामंदी

इन ङ्क्षबदयों को पेरोल पर रिहा करने के दौरान क्रोराना संक्रमण कम होने के साथ स्वत: लौट आने की बात कही गई थी। उन्होंने जेल प्रशासन को लिखित इस बात का भरोसा दिया था, फिर भी नहीं लौटने पर जेल प्रशासन ने ङ्क्षचता जाहिर की है। जिला जेल की क्षमता करीब आठ सौ बंदियों की है। जबकि 2500 से कम बंदी कभी नहीं रहते हैं। कोरोना संक्रमण काल (मई-2021 में) जिला जेल में बंदियों की संख्या 2700 पार कर गई थी।

शासन की योजना

एहतियातन शासन ने कुछ बंदियों को छोडऩे की योजना बनाई। उन्हें इस शर्त पर छोड़ा गया था कि कोरोना संक्रमण कम होने के साथ पेरोल पर छोड़े गए बंदी स्वत: जेल में आ जाएंगे। पेरोल पर छोड़े गए 63 बंदी में से 36 अभी तक नहीं लौटे, ऐसे जेल प्रशासन ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी सूची बनाते हुए संबंधित जिले के पुलिस अधिकारी को पत्र लिखा है.

सभी बंदियों को पेरोल पर छोडऩे के दौरान कोरोना संक्रमण कम होने पर रवत: लौटने को कहा गया था। अब एक साल होने जा रहा है और 36 बंदियों की कोई सूचना नहीं है। उन बंदियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए पुलिस आयुक्त, एसपी ग्रामीण व अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। इस बात से शासन को भी अवगत करा दिया गया है।

-एके सक्सेना, अधीक्षक जिला जेल

Posted By: Inextlive