सामान्य दिनों की अपेक्षा बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी जगह नहीं होने से बहुत से नमाजियों को भेजना पड़ा दूसरे मस्जिदों में

वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी मस्जिद व शृंगार प्रकरण में एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही के ठीक एक दिन बाद शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज तनावपूर्ण माहौल में हुई। सामान्य दिनों की अपेक्षा बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे थे। हालात यह था कि मस्जिद में जगह नहीं होने पर उन्हें बहुत से लोगों को वापस करना पड़ा। कुछ लोग इसके बावजूद अंदर जाने की जिद पर अड़े रहे। उन्हें समझा-बुझाकर दूसरी मस्जिदों में भेजा गया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। जगह-जगह बैरिकेङ्क्षडग की गयी थी। पांच थानों की पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, डीसीपी काशी आरएस गौतम देर तक सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की निगरानी करते रहे। ज्ञानवापी मस्जिद में नमाजियों को वजू करने के लिए दो टैंकर में पानी उपलब्ध कराया गया था.

11 बजे से आने लगे

ज्ञानवापी मस्जिद में दोपहर में होने वाली नमाज के लिए दिन में 11 बजे से ही नमाजियों का आना शुरू हो गया था। हालांकि अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने बकायदा पत्र जारी करके कम से कम लोगों को नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद में आने की थी लेकिन इसका कोई असर नहीं रहा। इसका अंदाज कमेटी को भी शायद इसलिए सदस्यों को व्यवस्था के लिए पहले से ही पास जारी करके काशी विश्वनाथ मंदिर के चार नंबर गेट पर तैनात कर दिया था। किशोर से लेकर बुजुर्ग नमाजियों के छोटे-छोटे जत्थे आते रहे। दोपहर 12 बजे हालत यह हो गयी कि पुलिस और कमेटी के लोगों को ऐलान करना पड़ा कि मस्जिद में जगह नहीं बची है इसलिए जो लोग आ रहे हैं वो दूसरी मस्जिदों में चले जाएं।

नोकझोंक भी हुई

ऐलान का भी असर नहीं हुआ और नमाजियों के आने का सिलसिला जारी रहा। मस्जिद में जाने के लेकर नमाजियों का उन्हें रोक रहे पुलिस वालों और कमेटी के लोगों से नोकझोंक भी होती रही। इसके बाद भी आ रही भीड़ को रोकने के के लिए मणिकर्णिका द्वार के पास बैरिकेङ्क्षडग कर दी। आसपास की गलियों में भी पुलिस तैनात कर दी। भीड़ के जमा होने से तनाव की स्थिति बनने लगी। आशंका में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को आसपास की मस्जिदों की तरफ भेजा गया। इस दौरान पुलिस नई सड़क, दालमंडी, बेनियाबाग व आसपास की गलियों से लेकर प्रमुख बजारों तक लगातार चक्रमण करती रही।

किसी को रुकने नहीं दिया

नमाज शुरू होने के बाद भी पुलिस ने किसी तरह की ढिलाई नहीं दिखायी। लगभग डेढ़ बजे नमाज शुरू हुई दोपहर दो बजे नमाजी ज्ञानवापी के साथ आसपास की मस्जिदों से बाहर आने लगे। इससे चौक से लेकर दामंडली तक भारी भीड़ हो गयी। इसे संभालना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। पुलिस ने मस्जिद से निकलने वाले किसी को भी रुकने नहीं दिया। उन्हें आगे बढ़ाते रही। वहीं अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के सदस्य भी सहयोग करते रहे। भीड़ को हटाने-बढ़ाने में सक्रिय रहे। तीन बजे तक क्षेत्र में स्थित सामान्य हो गयी। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वालों को गेट संख्या चार की बजाय दूसरे गेटों को मंदिर परिसर में प्रवेश कराया गया.

Posted By: Inextlive