गंगा का जलस्तर घटने लगा है। इसकी गति हालांकि, बहुत धीमी है। एक दिन पहले बढ़ाव की गति 24 घंटे में दो मीटर थी। मंगलवार को यह घट कर एक मीटर हो गई थी, लेकिन जलस्तर 67.54 मीटर तक चढ़ते हुए शीतला मंदिर में विग्रह तक पहुंच गया था। इसके बाद घटाव का क्रम शुरू हो गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार की सुबह जल स्तर 67.48 मीटर हो गया। कुल छह सेंटीमीटर पानी घटा है। बनारस में मान्यता है कि गंगा हर साल मां शीतला के चरण पखारने आती हैं। जलस्तर में तेजी से बढ़ाव व घटाव को भी लोगों ने इसी रूप में भी लिया।

तैयार है विभाग

हालांकि, जिला प्रशासन ने बाढ़ को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। बाढ़ चौकियां और प्रभावित गांवों की सूची बना ली गई है। तहसीलदारों को निर्देशित कर दिया गया है। स्वास्थ्य महकमे से लेकर जिला पशु विभाग की तैयारी परख ली गई है।

Posted By: Inextlive