बनारस में होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती एक बार फिर पूरी भव्यवता के साथ शनिवार से शुरू हो गयी है। आरती का प्रारम्भ सात अर्चक गंगा घाट पर मां गंगा की पारंपरिक दैनिक आरती करते रहे हैं। आठ महीने बाद शनिवार से शुरू हुई गंगा आरती में शामिल होने के लिए लोग भी आए। दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध दैनिक गंगा आरती 18 मार्च से बन्द है। इस बीच डेली मां गंगा की आरती एक अर्चक कर रहे थे। लॉकडाउन से सांकेतिक मां गंगा की आरती कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत हो रही थी। मां गंगा की आरती गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर की जाती है। विश्वप्रसिद्ध पारंपरिक दैनिक मां गंगा की आरती कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत शनिवार को की गई। व्यवस्थाओं और आरती स्थल को सेनेटाइज करने के साथ ही आरती परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को उचित दूरी पर बैठाया गया। मां गंगा की दैनिक आरती में आरती स्थल पर मास्क लगाकर ही बैठना अनिवार्य किया गया है। वही संस्था की ओर से अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि मां गंगा की आरती में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। आरती परिसर में सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया कि वो मास्क का यूज अवश्य करें। पारंपरिक दैनिक मां गंगा की आरती में सचिव सुरजीत सिंह, हनुमान यादव आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive