सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलते निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ीं पिछड़ा वर्ग आयोग के सामने राजनीतिक दलों ने वार्ड आरक्षण का किया था विरोध

वाराणसी (ब्यूरो)सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलते ही एक बार फिर शहर में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के लिए सीट का आरक्षण नए सिरे से तय किया जाएगा, जिसके चलते पूर्व में मेयर व वार्डों के लिए जारी आरक्षण सूची में बड़ा उलटफेर हो सकता है। शासन स्तर पर नगर निगम की मेयर सीट को लेकर नए सिरे आरक्षित करने की कसरत शुरू हो गई है, वहीं लोकल स्तर पर वार्डों में फेरबदल की कवायद चल रही है। सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होते ही वार्डों में फेरबदल की स्थिति साफ हो जाएगी। नगर निगम में वार्डों की संख्या 100 है, जिसमें ओबीसी के लिए 27 फीसदी और 22 फीसदी सीटें एससी-एसटी के लिए आरक्षित की जाएंगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए भी 35 फीसदी आरक्षण का नियम है। हर वर्ग में महिलाओं के लिए 35 फीसदी सीटें आरक्षित करनी होंगी.

मेयर सीट को लेकर चल रही कयास

पूर्व में जारी अधिसूचना के तहत वाराणसी नगर निगम की मेयर सीट सामान्य कोटे में है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी समेत सभी मेयर व अध्यक्ष सीट को लेकर नए सिरे आरक्षित करने की कसरत शुरू हो गई है। शहर के वार्डों में फेरबदल की नहीं, बल्कि मेयर सीट पर बदलाव की कयास लगाई जा रही है। राजनीतिक गलियारों में मेयर सीट को ओबीसी पुरुष करने की चर्चा ज्यादा है। वहीं कई ऐसे वार्ड भी है, जिसमें बदलाव की उम्मीद है। इसमें मंडुआडीह, शिवपुर, चेतगंज, अकथा, मढ़ौली, बलुआवीर, धूपचंडी, जंगमबाड़ी, लल्लापुरा कला, बागेश्वरी देवी, दशाश्वमेध, कालभैरव आदि वार्डों की तस्वीर बदल सकती है.

आपत्तियों के लिए सात दिनों का मिल सकता है समय

प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सीटों के आरक्षण के लिए अंतिम अधिसूचना दो दिनों में जारी करने की बात कह रही है। अधिसूचना जारी होने के बाद सात दिनों का समय आपत्ति व सुझाव आमंत्रित करने के लिए दिया जा सकता है। सरकार ने पांच दिसंबर को जारी अनंतिम अधिसूचना में भी सात दिनों का समय दिया था। दो दिनों का समय आपत्ति व सुझाव के निस्तारण में लगेगा। यानी जिस दिन अधिसूचना जारी होगी उसके नौवें दिन अंतिम अधिसूचना जारी हो सकती है। अगर 29 या 30 को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होती है तो चार या पांच अप्रैल तक आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसके दो दिन बाद छह या सात अप्रैल को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी हो सकती है.

चुनाव में क्या दिखेगा अलग

जानकारी के लिए बता दें कि इस चुनाव में ओबीसी के लिए 27 फीसदी और 22 फीसदी सीटें एससी-एसटी के लिए आरक्षित की जाएंगी। इसके अलावा निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए भी 35 फीसदी आरक्षण का नियम है। हर वर्ग में महिलाओं के लिए 35 फीसदी सीटें आरक्षित करनी होंगी.

पूर्व में जारी वार्डों के आरक्षण की स्थिति

-अनुसूचित जाति महिला के लिए तीन लहरतारा, सिकरौल, फुलवरिया

-अनुसूचित जाति के लिए पांच वार्ड

-शिवदासपुर, सलारपुर, मंडुआडीह, दीनापुर, शिवपुर

पिछड़ा वर्ग महिला - 9

शिवपुरवां, गोला घाट रामनगर, कंदवां, तुलसीपुर, ककरमत्ता, बिरदोपुर, सूजाबाद डोमरी, भेलूपुर, छित्तुपुर खास

पिछड़ा वर्ग - 18

छित्तुपुर (लोको छित्तुपुर), गणेशपुर, नईबस्ती, लोढ़ान, जोलहा दक्षिणी, पांडेयपुर, दनियालपुर, चेतगंज, अकथा, मढ़ौली, पिसौर, रमरेपुर, जगतपुर, पुराना रामनगर, घसियारीटोला, शिवाला, पितरकुंडा, रामापुरा

अनारक्षित - 44

हुकुलगंज, रामपुर रामनगर, सरसौली, संदहां, तरना, दुर्गाकुंड, सरायनंदन, नारायणपुर, करौंदी, नदेसर, राजा बाजार, चौकाघाट, सुसुवाही, पिशाचमोचन, सारनाथ, जोल्हा उत्तरी, पहडिय़ा, सुंदरपुर, सिगरा, प्रहलादघाट, खजुरी, डिठोरी महाल, लल्लापुरा खुर्द, मध्यमेश्वर, हनुमानफाटक, कोनिया, आदिविशेश्वर, रानीपुर, बजरडीहा, भगवानपुर, काजीपुरा, कृतिवाशेश्वर, सूर्यकुंड, पियरी कला, गोला दीनानाथ, धूपचंडी, जंगमबाड़ी, बंगालीटोला, लल्लापुरा कला, बागेश्वरी देवी, दशाश्वमेध, कालभैरव, जमालुद्दिनपुरा, कमालपुरा

महिला- 21

राजघाट, नगवां, सीरगोवर्धनपुर, रमदत्तपुर, नेवादा, लेढ़ुपुर, लोहता, नरिया, लालपुर मीरापुर बसहीं, अलईपुर, जलालीपुरा, ईश्वरगंगी, बागाहाड़ा, मदनपुरा, बिंदुमाधव, ओमकालेश्वर, सरैयां, बलुआबीर, कमलबढ़हा, काजी सादुल्लापुरा, बंधु कच्ची बाघ

Posted By: Inextlive