गाजीपुर में बिहार से आंबेडकर नगर जा रही स्कार्पियो चालक के नींद आने के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सिंगेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए. सभी लोग मन्नत पूरी होने पर मजार पर बकरा की बलि देने जा रहे थे.


वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर में बिहार से आंबेडकर नगर जा रही स्कार्पियो चालक के नींद आने के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सिंगेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। सभी लोग मन्नत पूरी होने पर मजार पर बकरा की बलि देने जा रहे थे। घायलों को जिला चिकित्सालय मऊ में भर्ती कराया गया है।

बिहार के रोहतास जिला के अमझोर थाना के गांव तिलौथा रलियान बिगहा निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा स्कार्पियो से पत्नी सोसिता, पुत्र प्रशांत, पुत्री श्वेता, बड़े भाई रामेंद्र कुशवाहा, भाभी रीता देवी, भतीजा अभिजीत को लेकर आंबेडकरनगर के कछवछा शरीफ दरगाह जा रहा था। रविवार की रात दस बजे वह घर से निकले। तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 302 किमी पर मरदह थाना के सिंगेरा गांव के पास गाड़ी चला रहे धर्मेंद्र को नींद के कारण झपकी आ गई। इस दौरान स्कार्पियो अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में स्कार्पियो सवार सभी पुरुष, महिलाएं व बच्चे घायल हो गए। एक्सप्रेस-वे के बचाव दल व स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल मऊ भिजवाया। धर्मेंद्र ने बताया कि पत्नी की तबीयत खराब रहती थी। तबीयत ठीक होने पर दरगाह पर बकरा की कुर्बानी देने की मन्नत मांगी थी। स्वास्थ्य में सुधार होने पर वह 15 हजार में बकरा खरीद कर दरगाह पर कुर्बानी के लिए स्वजन के साथ जा रहे थे। उधर, स्कार्पियो पलटने से मचा कोहराम में बकरा कहीं चला गया। काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला.

Posted By: Inextlive