Varanasi: स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को शारजाह की फ्लाइट से लैंड करने वाले पांच पैसेंजर्स की संदिग्ध एक्टिविटीज ने अफसरों को चौकन्ना कर दिया. हाई सिक्योरिटी वाले इस एयरपोर्ट पर जब पांचों संदिग्ध टाइप के पैसेंजर्स को रोका गया तो उनकी हरकतें और ज्यादा संदिग्ध हो गईं. फाइनली उनकी बॉडी को स्कैन के लिए जब हॉस्पिटल लाया गया तो कस्टम अफसर ये जान कर हैरान रह गये कि पांचों पैसेंजर्स ने अपनी बॉडी के अंदर सोना छुपा रखा था.


हरकतों से हुआ शकशारजाह से मंगलवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट नम्बर सीजी-63 से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे पांच इंडियंस की हरकतों पर ग्राउंड स्टाफ को शक हुआ। ये ना सिर्फ अजीबो-गरीब तरीके से चल रहे थे बल्कि बात करने से भी कतरा रहे थे। चेहरे पर घबराहट के एक्सप्रेशन भी थे। शक पर कस्टम अफसरों ने यशपाल, शंभूनाथ, राजेंद्र, हरीश और रोहित नाम के पांचों को रोक पूछताछ शुरू की। कई बार इन सभी को टॉयलेट यूज करने के लिए कहा गया मगर सभी टॉयलेट जाने से कतराते रहे। नहीं था body scanner


अफसर समझ गए कि दोनों ने अपनी बॉडी में कुछ छुपा रखा है। चूंकि एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैनर मशीन नहीं थी इसलिए सभी युवकों को दीन दयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाया गया और उनका एक्सरे हुआ। एक्सरे में साफ नजर आया कि बॉडी में पेट के निचले हिस्से में मेटल जैसी चीज है। कड़ाई करने पर एक टूट गया और एक्सेप्ट किया उसने और बाकी चारों ने लैट्रिन के रास्ते बॉडी में सोना छुपा कर शारजाह से यहां तक पहुंचे हैं। Quantity देख रह गये हैरान

बाद मेंं मेडिकल सुपरविजन में पांचों युवकों की बॉडी से छोटे-छोटे पैकेट निकाले गए जिनमें बेहतरीन पैकिंग के साथ सोना छुपा कर रखा गया था। अफसरों ने जब सभी की बॉडी से बरामद सोने का वेट किया तो वो करीब सात किलो निकला जिसे देख अफसर भी हैरान रह गये। पकड़े गए युवकों से डायरेक्टरेट अपॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अफसर भी पूछताछ के लिए पहुंचे। अफसरों को शक है कि ये सभी किसी बड़े ग्रुप के लिए स्मगलिंग करते हैं। फिलहाल पकड़े गये युवकों के बारे में कुछ और डिटेल देने से अफसरों ने इंकार किया है। अब बढ़ेगी गोल्ड स्मगलिंग जिस हिसाब से अपने देश में गोल्ड रेट बढ़ता जा रहा है और गवर्नमेंट गोल्ड इम्पोर्ट पर कड़ाई दिखाने लगी है। उस हिसाब से फिर से कंट्री में गोल्ड स्मगलिंग फायदे का धंधा बनता जा रहा है। फॉरेन कंट्री में गोल्ड अब इंडिया के कम्पेरिजन में काफी सस्ता है क्योंकि यहां इम्पोर्ट ड्यूटी और अन्य वजहों से सोना महंगा हो चुका है। ऐसे में विदेशों में सोना खरीदना और उसे चोरी-छुपे लाना ज्यादा मुनाफा देने का धंधा बन चुका है।

Posted By: Inextlive