शहर में दीवाली को लेकर पटाखा बाजार सजाने की तैयारियां जोरों पर है. पटाखे की दुकानों के लिए स्थान खोजा जा रहा है ताकि समय से दुकानदारों को लाइसेंस दिया जा सके.

वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में प्रशासन द्वारा पटाखा बाजारों के लिए नगर निगम के साथ बैठक कर स्थान चुनने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही पटाखे के बाजार के लिए स्थान की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मैदानों का चयन किया जाएगा और उसी हिसाब से दुकानों का आवंटन होगा।

सशर्त मिलेगी अनुमति
पिछले वर्ष कोरोना के चलते पटाखा बाजार प्रभावित था। इस बार कोरोना के मामलों में कमी होने के मद्देनजर पटाखा बाजार में रौनक रहेगी। हालांकि दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को सशर्त अनुमति दी जाएगी। जिसमें पटाखा दुकानों के बीच में उचित दूरी हो, अग्निशमन यंत्रों का प्रबंध हो, यातायात प्रभावित न हो इसके लिए वाहन स्टैंड आदि होना शामिल है।

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
कोरोना मामलों में कमी भले ही देखने को मिल रही है लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों व खरीददारों के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। बाजार के अंदर मास्क एवं सेनेटाइजर सहित उचित दूरी का पालन करना होगा। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ साथ त्योहार का उत्सव भी मनाया का सके।

प्रशासन अलर्ट
दीवाली पर्व पर पटाखों की बिक्री बढ़ जाने के चलते अवैध कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं। जिसके चलते कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं। इस प्रकार के हादसों से बचने व अवैध पटाखा कारोबार पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। खुफिया तंत्र के साथ साथ पुलिस अधिकारी इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

चलता है अवैध कारोबार
सूत्रों की मानें तो शहर की संकरी गलियों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से पटाखे बेचे जाते हैं। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की छापेमारी की भनक लगते ही पटाखे बेचने वाले भूमिगत हो जाते हैं और दुकानों का शटर गिर जाता है। शायद यही कारण है कि बड़े धमाकों के साथ दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं।

अवैध कारोबारी गिरफ्तार
अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान में कमिश्नरेट पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी करते हुए आठ कार्टन से करीब दो कुंतल पटाखे बरामद किए थे। इस संबंध में पुलिस ने भीखाशाह गली निवासी मोहम्मद मुन्नू को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से अवैध पटाखा कारोबारियों में हडक़ंप मच गया था। हालांकि सूत्रों की मानें तो अब एक बार फिर कारोबारी सक्रिय हो गए हैं।

कहते हैं एडिशनल सीपी, एलओ अनिल कुमार सिंह
पटाखा बाजार के लिए नगर निगम से बात करके स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही दुकान आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी सभी दुकानों का आवंटन सशर्त किया जाएगा। अवैध पटाखा कारोबार पर नकेल कसने के लिए टीमें काम कर रही हैं। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। अवैध कारोबार करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive