दूसरे दिन भी बनारस समेत 10 जिलो में जारी रही छापेमारी बनारस के रमाकांत नगर में रहमत टेंट पर 35 लाख का जुर्माना एक दिन पूर्व 26 फर्मों में एसजीएसटी टीम ने की थी छानबीन

वाराणसी (ब्यूरो)पूर्वांचल के 10 जिलों में राज्य कर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। इससे कारोबार जगत सन्नाटे में रहा। मंगलवार को 26 टीम ने 44 फर्मों में एक साथ दस्तक दी। इसमें बनारस की नौ फर्मे शामिल हैं। मुख्य रूप से जैतपुरा क्षेत्र के पीलीकोठी के पास साड़ी कारोबारी और चौकाघाट स्थित फर्म एलाइड इनकारपोरेशन में टीम दिन भर जांच में जुटी रही। कई फर्मों पर कर चोरी संबंधी दस्तावेज छिपाने की भी सूचना मिली। अधिकारियों ने समय रहते सभी दस्तावेज जब्त किए, जिसकी देर रात तक जांच जारी रही। वहीं सोमवार को हुई छापेमारी की कार्यवाही में रमाकांत नगर पिशाच मोचन के रहमत टेंट निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता से 35 लाख रुपये जुर्माना वसूले गए.

कर चोरी के दस्तावेज मिले

राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 जोन-2 प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को 10 जिलों में 44 फर्मों पर छापेमारी की गई। यहां से बड़ी मात्रा में कर चोरी के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। अंतिम निर्णय जांच पूरी होने के उपरांत ही लिया जा सकेगा। सोमवार को हुई कार्यवाही में रमाकांत नगर के रहमत टेंट पर 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

मिल रही थी चोरी की सूचना

विभाग को डाटा एनालिसिस एवं इंटेलिजेंस बेस्ड इनपुट आदि विभिन्न स्रोतों से कर की दृष्टि से संवेदनशील वस्तुओं पर डीलरों द्वारा कर की चोरी की यह सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी आधार पर ऐसी फर्मों की गोपनीय तरीके से रेकी कराई गई और ठोस आधार पर छापेमारी के निर्देश दिए गए। अभी कई फर्में ऐसी हैं जहां पर कर चोरी की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में जीएसटी विभाग और भी छापेमारी की कार्यवाही कर सकता है। दूसरे दिन की कार्यवाही में भी राज्य कर विभाग के करीब 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे.

जौनपुर में सर्वाधिक फर्म

वाराणसी जोन प्रथम और द्वितीय के अंतर्गत 10 जिलों में 44 फर्मों की जांच की गई। इसमें चंदौली में तीन, गाजीपुर में तीन, जौनपुर में 14, आजमगढ़ में तीन, मऊ में एक, बलिया में दो, मीरजापुर में दो, सोनभद्र में छह और भदोही में चार फर्में शामिल हैं, जिनमें अधिकांश की जांच रात में ही पूरी कर ली गई थी। वहीं आजमगढ़ व बलिया में एक-एक और बनारस में दो फर्मों की जांच अभी जारी है।

Posted By: Inextlive