28 फर्मों से करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज किए गए जब्त कार्रवाई के लिए बनाई गई थी 100 सदस्यीय अधिकारियों की 26 टीमें वाराणसी में रहमत टेंट निर्माता और आपूर्तिकर्ता के यहां छापेमारी

वाराणसी (ब्यूरो)पूर्वांचल के 10 जनपदों में सोमवार को राज्य जीएसटी विभाग की 26 टीमों द्वारा वाराणसी की आठ फर्मों समेत कुल 28 फर्मों पर एक साथ छापेमारी की गई। दिनभर चली कार्रवाई में अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेज जब्त किए। देर रात तक करोड़ों रुपये के कर चोरी संबंधी सभी कागजातों की जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को जुर्माना समेत अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।

स्टाक मिला कम

अपर आयुक्त एसजीएसटी जोन-1 ग्रेड-2 प्रदीप यादव ने बताया कि छापेमारी और जांच में कई फर्मों में स्टाक कम मिले हैं। इस पर जुर्माना मंगलवार को तय किए जाएंगे। रमाकांत नगर, पिशाच मोचन स्थित रहमत टेंट निर्माता और आपूर्तिकर्ता के यहां एक ही परिवार में चार भाइयों की फर्मों पर छापेमारी की गई.

पंजीयन की भी जांच

इसके साथ ही चार अन्य खाद्य संबंधी दुकानों के पंजीयन की जांच की गई। छापेमारी की पूरी कार्रवाई में 100 से अधिक राज्यकर अधिकारियों व कर्मियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। विभाग को विभिन्न स्रोतों से संवेदनशील वस्तुओं पर डीलरों द्वारा कर चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी। उसी के आधार पर फर्मों की गोपनीय तरीके से रेकी कराई गई.

आजमगढ़ में फर्नीचर व्यवसाई के यहां छापा

स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की टीम ने सोमवार को शहर कोतवाली के कोट मोहल्ला के समीप गुलामी का पूरा स्थित नेहा फर्नीचर के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। ज्वाइंट कमिश्नर एके बनर्जी के निर्देशन में नेहा फर्नीचर के प्रतिष्ठान पर पहुंचे डिप्टी कमिश्नर एसआइबी राजनाथ तिवारी ने बताया कि उपलब्ध डाटा का नियमित लेखा पुस्तिका से मिलान कराया गया। कुछ अभिलेख लिए गए हैं.

बलिया में कबाड़ गोदाम पर धमकी टीम

राज्य वस्तु एवं सेवा कर की टीम ने सोमवार को टैक्स चोरी की शिकायत पर शहर से सटे चंद्रशेखर नगर स्थित कबाड़ गोदाम में छापेमारी की। कोतवाली, ओक्डेनगंज चौकी के पुलिस के जवान मौजूद रहे। टीम के अधिकारियों ने गोदाम के कर्मचारियों से पूछताछ की। छापेमारी की सूचना पर गोदाम मालिक पप्पू खान भी पहुंचे। अधिकारियों ने उनसे लेने-देन सहित स्टाक की जानकारी ली। आवश्यक पत्रावलियों को कब्जे में लिया। छापेमारी की कार्रवाई चार घंटे तक चली.

जौनपुर में 31 लाख के सामान सीज

प्रदेश में चलाए गए जांच व छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार को वाराणसी से आई जीएसटी की नोडल टीम ने शाहगंज व बदलापुर में कई प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की जांच की। कई प्रतिष्ठानों में जीएसटी में गड़बड़ी मिलने पर 31 लाख रुपये मूल्य के सामानों को सीज करने के साथ ही अर्थदंड जमा कराया। जीएसटी टीम की छापेमारी से कई प्रतिष्ठानों के संचालक ताला लगाकर इधर-उधर खिसक लिए। दोनों नगरों में कई दुकानें पूरे दिन बंद रहीं.

मीरजापुर में एक लाख 17 हजार का जुर्माना

लालडिग्गी स्थित फुट वियर की फर्म पर असिस्टेंट कमिश्नर शोभित श्रीवास्तव के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर अविनाश चंद्र राय, असिस्टेंट कमिश्नर शुभा ङ्क्षसह की टीम ने छापेमारी की। जांच के दौरान फर्म के स्टाक में अंतर मिला। इसके बाद टीम ने एक लाख 17 हजार रुपया जमा कराया। बताया कि इनके कागजात का मिलान जारी रहेगा। वहीं टीम में डिप्टी कमिश्नर एसआइबी एके ङ्क्षसह के नेतृत्व में असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत कुमार राय और एसी अजय कुमार यादव की टीम ने वासलीगंज स्थित कपड़ा व्यवसायी के फर्म पर छापेमारी की गई। इसमें काफी बड़ी मात्रा में स्टाक का अंतर मिला। डिप्टी कमिश्नर एसआइबी एके ङ्क्षसह ने बताया कि इनकी जांच के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पीडीडीयू में दो जगह छापेमारी

जीएसटी की टीम सुबह अचानक जिला मुख्यालय स्थित हार्डवेयर की दुकान पर स्टाक, कागजात आदि की जांच की। इस दौरान आसपास के दुकानदार भी सहमे दिखे। इसके बाद अलीनगर मुगलचक स्थित मेडिकल स्टोर पर जांच पड़ताल की। फिर टीम एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी में पहुंची। टीम पहले भी अनियमितता की शिकायत पर यहां पहुंच चुकी है। कोल व्यापारियों के कागजातों की जांच की.

भदोही में तीन स्थानों पर जांच

गोपीगंज और घोसिया स्थित तीन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सोमवार को वाणिज्यकर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने छापेमारी की। टीम प्रतिष्ठान से लाखों रुपये कर चोरी के अहम अभिलेख साथ ले गई। इस दौरान 47 हजार रुपये कर भी जमा कराया। घोसिया में इसके पहले भी वाणिज्यकर विभाग की टीम छापेमारी कर चुकी है। फिर पुख्ता सबूत और इनपुट मिलने के बाद अपर आयुक्त वाणिज्यकर संजय ङ्क्षसह, वाणिज्यकर अधिकारी आनंद कुमार ङ्क्षसह, आशीष कुमार राय की टीम ने सोमवार को अचानक छापेमारी की। टीम के हाथ अहम सुराग मिले हैं। कई महत्वपूर्ण अभिलेख टीम ने जब्त कर लिए, लाखों की कर चोरी पकड़ी गई है.

मऊ में साड़ी के दुकान पर छापेमारी

राज्य कर (स्टेट जीएसटी) विभाग ने पूरे प्रदेश में चिह्नित स्थानों पर सोमवार को कई फर्मों पर औचक छापेमारी की। इसमें आजमगढ़ के डीसी राज्य कर विभाग विकास सागर के नेतृत्व में टीम ने शहर के मलिक ताहिरपुरा स्थित एक साड़ी की दुकान पर छापेमारी की। साड़ी की दुकान से कैशमेमों पर बिक्री के कागजात बरामद किए गए। इसके साथ ही अपंजीकृत खरीद भी मिली। कई टैक्स इनवाइस के डे बुक, खरीद बिक्री व स्टाक नियमित नहीं मिला। टीम ने सभी कागजात को अपने कब्जे में ले लिया। टीम में असिस्टेंट कमिश्नर आशीष मिश्रा आदि शामिल थे.

Posted By: Inextlive