-यूपी बोर्ड दसवीं-बारहवीं के परीक्षार्थियों को औसत अंक देने के लिए मंथन जारी

-स्टूडेंट्स, प्रिंसिपल व टीचर्स को भी दस जून तक मेल करने का मौका

यूपी बोर्ड में दसवीं-बारहवीं के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने को मंथन जारी है। रिजल्ट में विवाद से बचने के लिए अब नया फार्मूला तैयार किया है। जिसके तहत बोर्ड ने हितधारकों से सुझाव मांगा है। 10 जून को दोपहर दो बजे तक ई-मेल के माध्यम से छात्र, गार्जियंस, प्रिंसिपल, अध्यापक कोई भी सुझाव दे सकता है। इन सुझावों के आधार पर बोर्ड कोई सर्वमान्य फार्मूला निकालने का प्रयास करेगा। इन तमाम कवायदों के पीछे बोर्ड की मंशा यह है कि किसी भी छात्र का कोई अहित न हो सके।

ताकि न फंसे कोई पेंच

सर्वमान्य फार्मूला तय करने के लिए शासन की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने गत दिनों प्रदेशभर के माध्यमिक शिक्षाधिकारियों, प्रधानाचार्यो व अभिभावकों की वीडियो कान्फ्रें¨सग बुलाई थी। इसमें प्री-बोर्ड व गृह परीक्षाओं के आधार पर दसवीं-बारहवीं के परीक्षार्थियों को औसत अंक देने की बात सामने आई। वहीं ऐसे भी तमाम विद्यार्थी हैं जो प्री-बोर्ड या गृह परीक्षाओं में अनुस्थित रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों को औसत अंक देने में कठिनाई आ रही है। इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के आधार को लेकर भी पेच फंसा हुआ है। कुछ विद्यालयों ने प्री-बोर्ड व गृह परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को मनमाने तरीके से अंक दे दिए हैं। इन तमाम पहलुओं को देखते हुए बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी अभिभावकों, प्रधानाचार्यो, शिक्षकों व छात्रों को सुझाव देने के लिए खुला आमंत्रण दिया है। दूसरी ओर संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। वीपी सिंह ने सभी विद्यालयों से सुझाव मांगा है ताकि इसके आधार पर बोर्ड को सुझाव भेजा जा सके।

Posted By: Inextlive