कल जमकर दौड़ेगा अपना बनारस हेल्थॉन का फ्लैग ऑफ सुबह 7 बजे होगा अच्छी सेहत फन और फिटनेस का संदेश देने वाले दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हेल्थॉन में अब केवल एक दिन बचा


वाराणसी (ब्यूरो)अच्छी सेहत, फन और फिटनेस का संदेश देने वाले दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हेल्थॉन में अब केवल एक दिन बचा है। इस शानदार इवेंट का फ्लैग ऑफ संडे यानी 7 जनवरी को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से सुबह 7 बजे होगा। सभी पार्टिसिपेट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6 बजे है। हेल्थॉन फ्लैग ऑफ के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

बिब लेने उमड़े लोग

हेल्थॉन के पार्टिसिपेंट्स को बिब वितरण शुरू हो गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में बिब लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। शनिवार को भी दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिब का वितरण होगा। इवेंट में हिस्सा लेने पर आपको शानदार गिफ्ट जीतने का मौका भी मिलेगा, जिसमें लाखों के कैश प्राइज के साथ कई गिफ्ट भी शामिल हैं। सभी पार्टिसिपेंट को मेडल दिए जाएंगे। हेल्थॉन (हाफ मैराथन) में 10 साल से ज्यादा उम्र वाला कोई भी व्य1ित हिस्सा ले सकता है.

प्वाइंट से होंगे रिटर्न

सात जनवरी को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से सुबह 7 बजे चीफ गेस्ट के हरी झंडी दिखाते ही थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर क्रमश: दो, पांच, 10 और 21 किलोमीटर की दौड़ शुरू हो जाएगी। इस आयोजन में स्टार्ट और फिनिश प्वाइंट दोनों ही पुलिस लाइन परेड ग्राउंड ही होगा। सभी पार्टिसिपेंट्स अपनी दौड़ के निर्धारित प्वाइंट से वापस फिनिश प्वाइंट के लिए रिटर्न होंगे.

एंटरटेनमेंट भी होगा

हेल्थॉन में आपकी हेल्थ के साथ एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एक ओर जहां कृष्णा डांस कोरियोग्राफी के कलाकार डांस का धमाल मचाएंगे, वहीं, शेट्टी फिटनेस स्टूडियो की ओर से जुम्बा की धमाकेदार प्रस्तुति होगी। सैनी बैंड की तरफ से भी परफॉरमेंस आपका दिल जीत लेगी। एक के बाद एक शानदार आयोजन कार्यक्रम में चार चांद लगा देंगे.

इस तरह के इवेंट खेल स्पर्धा के लिए मील का पत्थर होते हैं। हॉफ मैराथन यानी हेल्थॉन आर्गनाइज करने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बधाई। इस इवेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैं भी मौजूद रहूंगा। सभी को अग्रिम शुभकामनाएं। साथ ही बनारस से एक अच्छा मैसेज भी देश को जाएगा.

विशेष भृगुवंशी, कप्तान, भारतीय बास्केटबॉल टीम

आज के दौर में अपने आप को हेल्दी रखने के लिए फिजिकल वर्कआउट करना अत्यंत आवश्यक है। रनिंग करना फिट रहने का अच्छा माध्यम है। इससे हमारी कार्डियोवैस्कुलर एफिशिएंसी इंप्रूव होती है.

हेमंत अग्रवाल, डायरेक्टर, शाकुंतलम इंफ्र ाडेवलपर्स लिमिटेड

हेल्थ और फिटनेस युवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब हम स्वस्थ रहते हैं तो हमारी ऊर्जा बढ़ती है और हम अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकते हैं। हेल्थॉन एक मस्ती भरा इवेंट है, जहां हम नए दोस्त बना सकते हैं और फिटनेस के साथ फन भी कर सकते हैं.

पंकज अग्रवाल, डायरेक्टर, शाकुंतलम इंफ्र ाडेवलपर्स लिमिटेड

जीवन में फन और फिटनेस का बहुत महत्व होता है। फन के लिए हम बहुत एफर्ट करते हैं, लेकिन फिटनेस में पीछे रह जाते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट फिटनेस के लिए अच्छा प्लेटफार्म लाया है, इसलिए इसका हिस्सा बनने का प्रयास जरूर करें.

शरद अग्रवाल डायरेक्टर, शाकुंतलम इंफ्र ाडेवलपर्स लिमिटेड

Posted By: Inextlive