अप्रैल में अब तक मिले 19 कोरोना के केस तीन केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क आज से घर-घर जाकर लगाया जाएगा टीका

वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना की चौथी लहर की आहट से ही पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। अप्रैल के महीने में कोरोना के केस को देखते हुए बनारस में लोगों के बीच राहत नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल माह में कुल कोरोना के 19 केस ही मिले हैं। हालांकि रविवार को तीन केस मिलने के बाद विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। इसलिए सोमवार यानि आज से टीकाकरण के अभियान को तेज करने के लिए घर-घर जाकर टीका लगाया जाएगा.

एक्टिव केस 10

जिले में रविवार को एक साथ कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ वाराणसी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वाराणसी में कोविड की रिकवरी रेट 99.83 है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.09 है। रविवार को 3058 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आपको बता दें कि जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें होम आइसोलेट करके उनका इलाज किया जा रहा है, और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.

तीसरी लहर में कोरोना की स्थिति

वाराणसी स्वास्थ्य विभाग को तीसरी लहर में शुरू से लेकर अबतक 6,35,842 जांच रिपोर्ट के अधार पर कुल 13,530 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से कुल 13,507 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसके अलावा तीसरी लहर में अबतक 13 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

मास्क को किया गया अनिवार्य

चौथी लहर की आहट को देखते हुए बीएचयू से लेकर कबीरचौरा व दीनदयाल अस्पताल में मास्क जरूरी कर दिया गया है। वहीं, कोरोना की पहली, दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में मरीजों की संख्या कम रही। इसके पीछे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होना और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना मुख्य वजह रही। इस बीच कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सक भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं.

टीकाकरण के लिए चलेगा अभियान

जिले में एक साथ तीन पॉजिटिव केस मिलने से स्थानीय जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है। वहीं टीकाकरण को अधिक से अधिक कराए जाने के लिए विभाग स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive