कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है जिन्होंने अभी तक पहली डोज या दूसरी डोज नहीं लगवाई है. इसके लिए सोमवार से विशेष कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीमें पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण करेंगी. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता भी करेंगी.


वाराणसी (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करेगी, जिससे 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को पहली और दूसरी डोज का टीका लगाकर कोरोना से प्रतिरक्षित किया जाएगा। अब तक करीब 91 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है। 51 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। इसे देखते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए यह विशेष अभियान घर-घर चलाया जा रहा है। गठित टीमें ऐसे व्यक्तियों या घरों में जाएंगी, जिन्होंने कोरोना का पहला टीका नहीं लगवाया है या फिर पहले टीका लगवाने के बाद समय से दूसरी डोज नहीं लगवाई है। इस अभियान की मॉनिटरिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित किए गए कॉल सेंटर से की जाएगी।

तैनात किये गये 26 मेडिकल ऑफिसर
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। वीएस राय ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए करीब 467 टीमें (टीकाकर्मी) तैनात की गईं हैं। इसमें से शहर में 135 टीमें और ग्रामीण 323 टीमें तैयार की गईं हैं, जो लगातार 10 दिनों तक कार्य करेंगी। इसके साथ ही शहर की 560 व ग्रामीण की 2083 आशा कार्यकर्ता लगाई गयी हैं। इनके पर्यवेक्षण के लिए शहर में 24 एवं ग्रामीण 120 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 25 चिकित्सा अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 26 मेडिकल ऑफिसर भी तैनात किए गए हैं।

Posted By: Inextlive