- वैक्सीनेशन से पहले सीएम ने डीएम और सीएमओ से की बात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सभी के सहयोग से कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में जिस प्रकार सफलता मिली है, उसी प्रकार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को पूरी प्रतिबद्धता से किया जाए। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रत्येक दशा में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पांच जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन अभियान में नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा। डीएम कौशलराज शर्मा और सीएमओ डॉ। वीबी सिंह से वैक्सीन की कोल्ड चेन, स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन तथा काíमकों के प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन बूथ की स्थापना आदि कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। सीएम ने कहा कि सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के प्रबंधों का सत्यापन कार्य प्राथमिकता पर सम्पन्न हो। उन्होंने 102 तथा 108 एम्बुलेंस सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive