- नहीं लग रहे थानों के सरकारी टेलिफोन नंबर, लोग हो रहे परेशान

- सभी थानों के टेलीफोन नंबर हैं ऑनलाइन मौजूद

- दिस टेलीफोन नंबर डज नॉट इग्जिस्ट का आ रहा जवाब

- दिनों तक विभिन्न 05 थानों में लगे टेलीफोन नंबरों को लगाया गया, कोई जवाब नहीं आया

जिस टेलीफोन नंबर पर आप फोन लगा रहे हैं वह मौजूद नहीं है। यह जवाब किसी आम व्यक्ति केटेलीफोन नंबर से नहीं मिल रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करीब एक दर्जन थानों के सरकारी टेलीफोन नंबरों से यही जवाब मिल रहे हैं। ऐसे में अगर कोई बाहर का व्यक्ति जो संबंधित थाने पर शिकायत करना चाहे या कोई जानकारी देना चाहे और किसी पुरानी डायरी या गूगल से नंबर लेकर मिलाए तो उसकी शिकायत सुनने वाला कम्प्यूटर के अलावा कोई नहीं मिलेगा।

सूचना देना मुमकिन नहीं

एक समय ऐसा था कि जब पुलिसिया मुखबिर हर एक मोहल्ला और गांव-गांव में सक्रिय रहा करते थे। गांव में कौन आया और कौन आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, इसके अलावा छोटी से छोटी घटनाओं की जानकारी पुलिस को वह तत्काल देते थे। समय से पहुंचकर बड़ी घटनाओं को रोकने में पुलिस सफल हो जाती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे पुलिस के मुखबिर कम होने लगे हैं, जिसके कारण पलिस को सूचनाएं भी बड़ी घटनाओं के बाद मिलती हैं। इसके अलावा थानों पर लगे टेलीफोन की दशा ऐसी है कि अगर कोई सूचना भी देना चाहे तो वह मुमकिन नहीं है।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने इस विषय में जानने का प्रयास किया और करीब 15 दिनों तक कुछ थानों में लगे टेलीफोन नंबरों को लगाया गया, लेकिन उधर से केवल एक ही जवाब मिला दिस टेलीफोन नंबर डज नॉट इग्जिस्ट।

----

शासन द्वारा प्रदेश के सभी थानों में बीएसएनएल कंपनी का टेलीफोन बूथ लगवाया था। जिसका मकसद था कि गांव हो या अन्य कहीं से कोई भी पीडि़त पुलिस से शिकायत करना चाहे तो कर सकता है, जिसपर पुलिस अमल करती थी। समय बीता और पुलिस भी हाईटेक हुई तो पुलिस के हाथ में मोबाइल आ गई। लेकिन थानों के जो टेलीफोन नंबर हैं वो आज भी गूगल और कैलेंडरों में दर्ज हैं, जिसका साफ मतलब है कि कोई कितना भी होईटेक हो, लेकिन टेलीफोन बूथ का थानों पर होना बेहद जरूरी है।

----

इन थानों के नहीं उठे फोन :

सारनाथ थाना - 2595406

कैंट थाना - 2503542

लंका थाना - 2366656

सिगरा थाना - 2220255

लक्सा थाना - 2400775

इन थानों के नम्बर नहीं हैं मौजूद

रामनगर थाना - 2668234

आदमपुर थाना - 2431940

शिवपुर थाना - 2282030

भेलूपुर थाना - 2393189

चेतगंज थाना - 2354652

इन थानों में उठ गया फोन

जब आईनेक्स्ट की टीम ने इन थानों पर फोन लगाया तो यहां तत्काल रिस्पॉन्स आया।

चौक थाना - 2413777

कोतवाली थाना - 2330653

जैतपुरा थाना - 2211643

मंडुवाडीह थाना - 2370018

Posted By: Inextlive