सीएम के अवैध स्टैैंड हटाने के फरमान के बाद एक्टिव हुई टीम का ढीला पड़ रहा अभियान नियमों की धज्जियां उड़ाकर कर रहे हैं मनमानी पब्लिक परेशान

वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सड़कों पर अवैध वाहन स्टैैंड पर कार्रवाई के फरमान के बाद ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम व परिवहन की टीम एक्टिव हो गई। लेकिन, समय बीतने के साथ ही ढीला पडऩे पर एक बार फिर से अवैध पार्किंग वालों के साथ डग्गामार वाहनों के मालिकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बनारस नगर निगम द्वारा शहरभर में सिर्फ 17 स्टैंड को लाइसेंस दिया गया है। इस वर्ष किसी अन्य वाहन स्टैंड का लाइसेंस नहीं दिया गया है। इसके बाद भी शहर के हर चौराहे पर अवैध पार्किंग का खेल चल रहा है.

न्यू लोकेशन पर कब्जा

अवैध पार्किंग के जनक और इसके प्रणेता अब पुलिसिया एक्शन से खिसियाकर न्यू लोकेशन को अपने निशाने पर ले रहे हैैं। इन अवैध स्टैंड की वजह से आम पब्लिक हद से ज्यादा परेशान हो गई है। उनकी पीड़ा यह है कि उनके लिए रास्ते से गुजरने के लिए जगह नहीं मिलती है। अतिक्रमण की वजह से घरों में रहने वाले बीमार पेशेंट काफी ज्यादा परेशान हो गए हंै.

बस माफिया अभी भी एक्टिव

शहर से अन्य राज्यों को जाने वाली बसों के रूटों पर बस माफिया एक्टिव हैं। इसके साथ अंतरजनपदीय जिलों को जाने वाली बसों की रूटों पर भी इनका दबदबा है, जो पुलिस और नगर निगम की पकड़ से दूर है। शुरू में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की तो इन्होंने अपना नया ठिकाना बना लिया। शहर में बिहार, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़ बस की रूटों पर सबसे ज्यादा बस माफिया एक्टिव हैं.

अवैध बस स्टैंड के लोकेशन

चौकाघाट, लहरतारा-चांदपुर, कैंट, सामनेघाट, डाफी टोल प्लाजा, संदहा, हरहुआ, टेंगरा मोड़, चितईपुर बाईपास, मोहनसराय

अवैध आटो एंड ईरिक्शा स्टैंड

परेडकोठी, कचहरी, अंधरापुल, मैदागिन चौराहा, सारनाथ, मंडुआडीह, लंका, गोदौलिया, लक्सा, रथयात्रा, कमच्छा, भेलूपुर, कैंट, लहरतारा

सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। हमारी टीम द्वारा कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। अवैध वाहन स्टैैंड के ऊपर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। अगर ये बाज नहीं आएंगे तो इनके खिलाफ कड़ा से कड़ा एक्शन लेंगे.

डीके पुरी, डीसीपी, ट्रैफिक पुलिस, वाराणसी

फिलहाल नगर निगम की तरफ से कोई भी नए वाहन स्टैंड का ठेका नहीं दिया गया है। पुलिस, परिवहन और यातायात के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है। सभी को चेताया गया है कि अवैध वाहन स्टैैंड हटा लें अन्यथा गंभीर धाराओं में मुकदमा होगा.

सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive