- साइबर अपराध को रोकने के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

साइबर फ्राड होने पर तत्काल 7839856954 नंबर पर सूचना दें। फ्राड होने के जितनी जल्दी आप खुद के साथ हुए फ्राड होने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराएंगे, पैसे की रिकवरी उतनी ही अधिक संभावना होगी। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश ने दी।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में डिजिटली लेनदेन और मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग बढ़ने और लोगों में जागरुकता के अभाव में साइबर फ्राड अपने जाल में भोलेभाले लोगों को फंसाने में सफल हो जा रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने अपील की है कि किसी से एटीएम पिन, ओटीपी या सीवीवी नंबर साझा ना करें। उन्होंने कहा सतर्क रहें, जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।

- मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते समय केवल अपने मोबाइल या कंप्यूटर का प्रयोग करें।

- किसी भी ऑनलाइन फॉर्म में सोच समझकर और पूरी सतर्कता के साथ अपनी निजी जानकारी भरें।

- अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और विभिन्न निजी प्रोफॉइल केवल अपने खुद के डिवाइस में ही खोलें और सेशन के बाद लॉग-आउट करना न भूलें।

- एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया पर भेजे गए संदेहजनक और अवास्तविक लिंक्स पर क्लिक न करें

- किसी भी प्रकार के ओटीपी को साझा ना करें।

Posted By: Inextlive