आइआइटी-बीएचयू की छात्रा सुमी को टाटा स्टील स्कॉलरशिप में फ‌र्स्ट रैंक

आइआइटी-बीएचयू की छात्रा सुमी उपाध्याय ने टाटा स्टील के प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप वूमेन ऑफ मेट्टल में ऑल इंडिया पहला रैंक हासिल किया है। मैकेनिकल इंजीनिय¨रग में बी-टेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट्स सुमी को दो लाख रुपये व कंपनी के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा। टाटा स्टील ने युवा महिला विज्ञानियों के कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए इस स्कॉलरशिप सम्मान की शुरुआत चार साल पहले की थी।

टाटा में मिलेगी नौकरी

लखनऊ की रहने वाली सुमी ने वर्ष 2018 में आइआइटी-बीएचयू में प्रवेश लिया था। उन्हें यहां पर प्रो। एमजेड खान और अन्य कई प्रोफेसर का काफी सहयोग मिला है। सुमी को स्कॉलरशिप लगातार दो वर्ष मिलेगी, इसके बाद इंटर्नशिप करके सीधे टाटा स्टील में नौकरी। सुमी ने बताया कि छात्राओं को सहयोग देने वाली यह अपनी तरह की सबसे अनोखी स्कालरशिप है। विज्ञान व तकनीक में उभरती युवा महिलाओं के लिए यह काफी मददगार साबित हो रही है। सुमी ने बताया कि महामारी के बीच महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर एक प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल किया गया था। इसमें देश भर से 50 इंजीनिय¨रग संस्थानों के करीब 600 से अधिक छात्राओं ने आवेदन किया था।

Posted By: Inextlive