मणिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट का लोड होगा कम एक मुक्ति धाम पर खर्च होंगे 24 लाख जनपद में 32 अंत्येष्टि स्थल बनाने की है योजना

वाराणसी (ब्यूरो)गंगा किनारे स्थित आठ गांवों में अंत्येष्टि स्थल यानी मुक्ति धाम बनाए जाएंगे। इससे महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह का लोड कम होगा। साथ ही दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को शवदाह में सहूलियत होगी। एक अंत्येष्टि स्थल के निर्माण पर करीब 24 लाख रुपये खर्च होंगे। मुक्ति धाम में प्लेटफार्म, बाउंड्रीवाल, छत, रास्ता, पानी के लिए बोरिंग आदि काम होंगे। हालांकि जनपद में कुल 32 अंत्येष्टि स्थल बनाने की योजना है। इसके लिए गंगा किनारे गांवों के साथ सभी आठों ब्लाकों में जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

एडीओ पंचायत को जिम्मा

चिरईगांव, चोलापुर और काशी विद्यापीठ समेत सभी आठों ब्लाकों के एडीओ पंचायत को जमीन चिन्हित करने का जिम्मा सौंपा गया है। जनपद में कुल 32 अंत्येष्टि स्थल बनने हैं। हालांकि इसमें गंगा किनारे स्थित बेटावर, रमना, मूड़ादेव आदि गांवों में अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण पूरा हो चुका है। अन्य गांवों के लोगों को दिक्कत को देखते हुए सीडीओ ने पांच और गांवों में उनके निर्माण का निर्देश दिया। इसके बाद एडीओ पंचायत निर्धारित मानक के हिसाब से चिन्हित करना शुरू कर दिया है। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत अंत्येष्टि धाम के लिए स्थान चिन्हित हो जाएंगे.

दो साल में एक मुक्ति धाम बना

पंचायती राज विभाग को बड़ागांव ब्लाक के ईसीपुर, कुसुमुरा, तड़सड़ा व बरहीनेवादा, चोलापुर के रजला, हरहुआ के चक्का और सेवापुरी के तेंदुई व इसरवार गांवों में अंत्येष्टि स्थल बनवाना है। आठों स्थानों के निर्माण पर कुल एक करोड़ 94 लाख 88 हजार रुपये खर्च होंगे.

मणिकर्णिका घाट का लोड कम होगा

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का विस्तार होने के चलते मणिकर्णिका घाट का काफी हिस्सा कारिडोर में चला गया है। इसके चलते शवदाह वाला एरिया कम हो गया। कारिडोर से पहले मणिकर्णिका घाट पर एक साथ 15 से 20 मुर्दे जलते थे, लेकिन अब यह संख्या 10 से 15 हो गई है। एक अनुमान के अनुसार हर दिन 80 से 100 मुर्दे जलते हैं। इन शवयात्रा में शामिल लोगों की संख्या 5 से 6 हजार होती है। जगह कम होने के चलते मणिकर्णिका घाट पर अक्सर भीड़ जैसी स्थिति रहती है। भीड़ को कम करने के लिए गंगा किनारे आठ और पूरे जनपद में 32 अंत्येष्टि स्थल यानी मुक्ति धाम बनाने का काम चल रहा है। इसके बनने के बाद मणिकर्णिका के सााि हरिश्चंद्र घाट पर मुर्दा फूंकने वालों की संख्या में कमी आएगी.

जनपद में कुल 32 अंत्येष्टि स्थल बनने हैं, जिसमें कुछ जगहों पर निर्माण शुरू हो गया है। बाकी जगहों पर जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है, जो इसी महीने में पूरा कर लिया जाएगा और निर्माण भी शुरू होगा.

हिंमाशु नागपाल, सीडीओ

Posted By: Inextlive