वीकेएम में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विशेष शिविर का आयोजन छात्राओं ने साइबर क्राइम निजता का हनन गोपनीय व संवेदनशील डाटा की चोरी फिशिंग डीपफेक इत्यादि गम्भीर मुद्दों पर चर्चा की


वाराणसी (ब्यूरो)वसंत कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचों इकाइयों की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय से परिचित कराया गया। इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं में नेतृत्व क्षमता बढाने के लिए उन्हीं के बीच से ग्रुप लीडर का चयन किया व आपस में कार्य विभाजन किया। उन्होंने अपने इकाई के लिए बैनर बनाया व संगठित होकर कार्य करना सीखा, साथ हीं सोशल मीडिया से होने वाले लाभ व हानि विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी करया। उन्होंने सोशल मीडिया से होने वाले फायदे जैसे -नेटवर्किंग, मार्केटिंग, पढाई के लिए सामग्री की उपलब्धता व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम आसान होने को चिह्नित किया.

समझदारी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल

वहीं प्रतिवाद में छात्राओं ने साइबर क्राइम, निजता का हनन, गोपनीय व संवेदनशील डाटा की चोरी, फिशिंग, डीपफेक इत्यादि गम्भीर मुद्दों पर चर्चा की व समझदारी से सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बल दिया। इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित विभिन्न पेड़ पौधों की प्रजातियो को चिंहित कर उनका वर्गीकरण किया और पर्यावरण की विविधता को समझा। प्राचार्या प्रो। रचना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पांचों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों, डॉ। आरती कुमारी, डॉ। शशिकेश कुमार गोंड, डॉ। पूर्णिमा, डॉ। मंजू कुमारी व डॉ। खुशबू मिश्रा के निर्देशन में कार्यक्रम समपन्न हुआ। कार्यक्रम में साक्षी, सुरूचि झा, शीतल सिंह, बेला गोराई, सृष्टि, उज्जवला,अंजली कुमारी व एलिस ने अहम योगदान किया.

Posted By: Inextlive